Connect with us

झाबुआ

12 जुलाई से होगा मूर्तिपूजक श्वेताम्बर श्री संघ का चातुर्मास प्रारंभ- सभी तैयारिया पूर्ण ।

Published

on

झाबुआ । 12 जूलाई से श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज का चातुर्मास प्रारम्भ होने जा रहा है । यह चातुर्मास ऐतिहासिक होने की सम्भावना हैे क्योंकि युग प्रभावकारी पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी मसा के पट्टधर , त्रिस्तुितक श्री संघ नायक ,गच्छाधिपति पूज्य नित्यसेन सूरिश्वरजी मसा स्वयं झाबुआ मे अपने मुनि मंडल और साध्वी मंडल के साथ श्री राजेंद्र सूरी पौषध शाला में चातुर्मास हेतु विराजित हैे । चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन और श्री संघ व्यस्थापक मनोहर भंडारी ने बताया कि मंगलवार से ही चातुर्मास मंे तपस्या प्रारम्भ जावेगी । आयम्बिल तप की श्रृंखला अखंड और अट्ठम तप करने वाले आराधकॉ से नाम लिखवाने हेतु सूचना श्री संघ ने दी हैे , साथ ही मंगलबार को चतुर्दशी होने से भी अधिकतर श्रावकों श्राविकाओ मंे प्रभु पूजन उपवास , एकाशना , आयम्बील तप रहेंगे साथ ही प्रतिक्रमण भी करेंगे । इसी दिन से पूज्य आचार्य श्री और मुनि मंडल के प्रवचन होंगे । ज्ञातव्य है कि इस चातुर्मास को आत्मानन्दी चातुर्मास घोषित किया गया हेै । पूज्य मुनिराज़ चारित्ररत्न विजयजी , पूज्य निपुणरत्न विजय जी और साथ में कई मुनिराज़ पाटण मे 4 वर्ष तक योग और ध्यान विषय सहित कई धार्मिक ग्रंथों का अध्यन करके आये हैे जिसका लाभ झाबुआ सहित मालवा के जैन अजैन लोगो को प्राप्त होगा । आज से पूज्य श्री की नीश्रा मे पूज्य मुनिराज के चातुर्मास क्यों विषय पर सारगर्भित प्रवचन हुए जिसमे चातुर्मास पर्व का महत्व बताते हुए कहाँ कि प्रवचन के समय शिष्टता का परिचय देते हुए मोबाईल को साइलेंट मोड़ पर रख कर शांत मुद्रा और एकाग्रता के साथ विषय वस्तु को समझने का प्रयास करे, जीवन मे आत्मसात करे और महत्वपूर्ण बिंदुओ को लिखने का प्रयास करना चाहिए तो ही हमारा चातुर्मास प्रवचन सुनने का लाभ मिल सकेगा । सोमवार को भी इसी विषय पर प्रवचन होंगे । चातुर्मास समिति की और से श्री संघ सदस्यों से प्रवचन मे सुबह 9 बजे से समिलित होने का अनुरोध किया हेै । नवकार मंत्र आराधना जो की 4 अगस्त से प्रारम्भ होगी की वृहद स्तर पर तेैयारी चातुर्मास समिति की और से की जा रही हेै । इच्छुक आराधक 28 जुलाई तक जितेंद्र वरमेचा , संदीप सकलेचा , अमित मेहता , जय भंडारी और मनोज संघबी को अवगत करा सकते है ।
————————————————–

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!