Connect with us

RATLAM

ब्राह्मण बंधुओं से जय परशुराम का उद्घोष कर मिलने वाले हर्ष पंचतत्व में विलीन, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि

Published

on

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब के दिल में जगह बनाई

रतलाम, । ब्राह्मण समाज के ऊर्जावान नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता, जन जन से जय परशुराम का उद्घोष कराने वाले, परशुराम केे नाम से विख्यात 45 वर्षीय हर्ष दशोत्तर का रविवार को लम्बी बीमारी केे बाद निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा श्रीमालीवास स्थित निवास से निकली। सैकड़ों की संख्या में स्नेहीजन शामिल हुए। अंतिम यात्रा त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पहुंची जहां उनकी बेटियां नेहा और खुशी ने मुखाग्नि दी। श्री दशोत्तर ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी के दिलों में खास जगह बनाई।

मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में हर्ष दशोत्तर को विभिन्न संस्थाओं की ओर सेे श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश व्यास, भाजपा नेता प्रहलाद पटेल, कांग्रेस के सूरज जाट, प्रेस क्लब की ओर सेे सुशील खरे, आयकर कर्मचारी नेता शांतिलाल शर्मा, महाराष्ट्र समाज केे अनुराग लोखण्डे, ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति योजना के अमर सारस्वत, पूर्व उप महापौर सतीश पुरोहित, सनातन सोशल ग्रुप केे मुन्नालाल शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के डा. अरूण पुरोहित, बैंक कर्मचारी संघ की ओर से श्री सिंह, कमल जैन, परशुराम मंच के हिमांशु जोशी, अंकित शर्मा, एडवोकेट व रंगकर्मी कैलाश व्यास, पूर्व पार्षद फय्याज मंसूरी, राकेश पोरवाल सहित अनेक संस्था प्रतिनिधियों ने शोक सभा में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

दुख व्यक्त करते हुए कार्यों को किया याद

पत्रकार शरद जोशी, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी,  सोनु सरदार, जनक नागल, डा. हितेश पाठक, डा. दीप व्यास, डा. डी.एन. पचौरी, धर्मेन्द्र व्यास, निमिष व्यास, महेश शर्मा, विजय सोनी, अभिजित सुराणा, पत्रकार हेेमन्त भट्ट सहित सैकड़ों स्नेहीजन अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
आयुर्वेेद महासम्मेलन के उपाध्यक्ष वैद्य दिनेश जोशी, मयंंक जाट,  सुभाष उपाध्याय, शरद चतुर्वेेदी, राकेश पिपाड़ा,  सचिन, रमेश तिवारी,  त्रिभुवनेश भारद्वाज, आनंद जैैन, प्रवीण शर्मा, जयंत कुमार उपाध्याय, संतोष जाट, प्रितेश जोशी, अभिषेक जोशी, संजय दवे, दिनेश दवे, पवन जैन पितलिया, प्रतीक विजयवर्गीय, ऋषभ कुमावत, मदन शर्मा, दिनेश पोरवाल, गौरव बरनोलिया, निखिल पांचाल, बलवीरसिंह सोढी, संजय उपाध्याय, राजेश चाष्टा, सत्येन्द्र मेहता, विशाल चौपड़ा , डा. राहुल पंजाबी, विद्यार्थी परिषद के शुभम रितेश नाथ, पत्रकार अमित निगम, पत्रकार अजीत मेहता, पत्रकार ललित दख, रत्नदीप निगम, देवेन्द्र तिवारी, विजय बोहरा, अरुण राव, कमल जाधव, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, पत्रकार सुरेन्द्र ललवानी, राजेश उपाध्याय, ऋषभ सुराणा,  सहित अनेक  स्नेहीजनों ने सोशल मीडिया पर हर्ष दशोत्तर के निधन पर दुख व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!