Connect with us

झाबुआ

शास्त्रों का श्रवण भव सागर से पार कराता हेै——- आत्म बोध बिना केवल्य ज्ञान के नही हो सकता है,~~ -हमे जड़ और चेतन का भेद भी शास्त्र ही करा सकते हेै -पूज्य निपूण रत्नजी मसा. श्री राजेंद्र सूरी पौषधशाला में चातुर्मास में बह रही ज्ञान की गंगा

Published

on

झाबुआ । श्री राजेंद्र सूरी पौषधशाला , श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मे चातुर्मास हेतु विराजित पुण्य सम्राट पूज्य जयंतसेन सुरीश्वरजी मसा के पट्टधर पूज्य आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा आदि ठाना 14 एवं पूज्य साध्वीश्री विद्वदगुणा श्रीजी और रश्मि प्रभा श्रीजी की पावन नीश्रा मे 15 जुलाई शुक्रवार को प्रतिदिन वाचन हेतु योग सार ग्रंथ और जम्बूस्वामी शास्त्र ष्को लाभार्थी परिवार द्वारा वोहराया जायेगा । चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन नाकोंडा और सचिव भारत बाबेल ने बताया कि ग्रंथ और शास्त्र लाभार्थी परिवार कमलेश कोठारी और श्री प्रदीप कटारिया के निवास स्थान से लेकर श्री संघ के साथ बाजे गांजे के साथ राजेन्द्र सूरी पौशधशाला पहुंचेगा । यहाँ ग्रंथ की पूजन आरती के पश्चात पूज्य आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा को वोहराया जावेगा । आज रात्रि मे जिनालय मे चौबीसी का आयोजन लाभार्थी परिवार ने किया ।

आज पूज्य मुनिराज निपुणरत्न विजयजी मसा ने शास्त्रों का विस्तार सें महत्व समझाया । उन्होने बताया कि शास्त्र परमात्मा के वचन होते हेै और उनके वचन सुने बिना मोक्ष सम्भव नही हेै । शास्त्र जीवन का अनुशासन और आत्मा की रक्षा करने मे सहायक होता । आत्म बोध बिना केवल्य ज्ञान के नही हो सकता है,े किंतु ज्ञानियों ने बताया कि शास्त्रों का बोध कर भी हमे आत्म बोध हो सकता है। यदि शुध्द आत्मा को प्रकट करना हैे तो शास्त्र ज्ञानी हमारे लिये उपयोगी होंगे । हमे जड़ और चेतन का भेद भी शास्त्र ही करा सकते हेै । जीवन मे मूल दुख का कारण अपेक्षा , इच्छा , तृष्णा है,े वह सभी शास्त्रों का श्रवण करने से दुर हो सकते हे । 500 आचार्यों ने भगवान की वाणी को शुध्द लेखन कर शास्त्रों मे निहित किया हेै । इक्कीस हज़ार वर्ष का चलने बाला वर्तमान शासन भी शास्त्रों के आधार पर ही चल रहा है । शास्त्र का ज्ञान नही होने से हम जो हमारी दृष्टि से देखते है,े उसे ही सही मान लेते हेै और सत्य असत्य का बोध नही हो पाता हेै । साधु भगवत , ज्ञानी जो भी अपने जीवन में कर रहे हेै, शास्त्र के आधार पर ही कर रहे हेै । शास्त्र के आधार पर चलने वाले जीव कभी भी अहंकारी नही होते हेै । अभी हम लौकिक ज्ञान मे उलझे हुए हैे जबकि आत्मा का बोध लोकोत्तर ज्ञान से हो सकता है,े जो हमे शास्त्र ही दे सकते है । जीवन मे हमे समता को धारण करना होगा । समता आ जाती हेै तो संतोष आ जाता हेै और संतोष से इक्छा का अंत हो जाता है,े जो समस्त दुखों की जड़ है। यदि जीवन मे संतोष होगा तो लक्ष्मी भी स्वतः आ जाती है । योग सार ग्रंथ एक निर्लेप साधक द्वारा रचित हैे जिसमे लेखक ने अपना नाम तक नही लिखा । ज्ञान और क्रिया दोनो साथ होगी तो ही हम मोक्ष रूपी मंजिल तक पहुँच सकते हेै ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!