Connect with us

झाबुआ

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के अवसर पर भोपाल में युवा महापंचायत

Published

on

झाबुआ 16 जुलाई, 2022 ! अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर शासन द्वारा युवा महापंचायत का आयोजन भोपाल में 23 एवं 24 जुलाई को किया जाएगा । इसमें जिले के चयनित प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे । इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर 16 जुलाई को स्क्रीनिंग रखी गई । कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ जे सी सिन्हा के उद्बोधन द्वारा किया गया प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धक अपने वक्तव्य प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पांच विषय निर्धारित किए हैं । 1.पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी 2. उद्यमिता व स्वरोजगार में बढ़ते अवसर 3.मेरा एमपी मेरा गौरव 3. खेलों में एमपी के लिए अपार संभावनाएं 4. समाज निर्माण में अग्रसर युवा 5.लोकतंत्र में युवाओं की निर्णायक भागीदारी । इन विषयों पर आप निडरता पूर्वक अपने विचार रखें। प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए उनके जीवन के बारे में प्रतिभागियों को बताया और कहा कि मध्यप्रदेश के युवाओं को साथ लाकर राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों की पहचान करना चाहिए l युवा प्रतिभागियों को अपनी बात स्पष्ट एवं निडरता पूर्वक अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। युवा महापंचायत के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों ने विभिन्न निर्धारित विषयों पर अपने विचार रखे। साथ ही साथ प्रतिभागियों द्वारा ग्रुप बनाकर आपस में विचार विमर्श किया गया ।शासकीय पीजी कॉलेज झाबुआ में 136 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया । निर्णायक भूमिका में 1.डॉ रीता गणावा 2.डॉ रंजना रावत 3.डॉ राजू बघेल 4.डॉ संगीता मसानी भाबोर 5.डॉ. बी डी शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो मुकाम सिंह चौहान द्वारा किया गया।

Varun multi care center para fathak indore road gadawad jhabua mobile number
94251 01077

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!