Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – आर्मी अग्निपथ भर्ती योजना के आवेदकों के परीक्षण देने हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपे दायित्व , शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा तैयारियों हेतु युवाओं को किया जाएगा तैयार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️



अलीराजपुर – आर्मी भर्ती अग्निपथ योजना के तहत पंजीकृत होने वाले युवाओं को शारीरिक प्रािक्षण एवं लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर विशेष परीक्षण दिया जाएगा। इसके संबंध में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने प्रत्येक विकासखंड स्तर पर अधिकारी-कर्मचारीगण को विशेष दिशा निर्देश देते हुए दायित्व सौंपे है। अलीरापुर में उक्त प्रािक्षण खेल परिसर अलीराजपुर में तथा अध्यापन हेतु कक्षा नगर पालिका परिसर अलीराजपुर में आयोजित होगी। इसके लिए शारीरिक प्रािक्षण हेतु श्री भूपेन्द्र बघेल, श्रीमती संगीता भावसार, श्री अजय रिछारिया, श्री प्रियंका वर्मा, श्रीमती कामिनी पंवार तथा अध्यापन कार्य हेतु श्रीमती मोनिका वाणी, श्री राघवेन्द्र गेहलोद, श्री हर्षल बहरानी को दायित्व सौंपा गया है। चन्द्रोखर आजाद नगर में मंडी परिसर में शारीरिक एवं अध्यापन कार्य की कक्षाएं संचालित होगी। यहां शारीरिक प्रािक्षण हेतु श्री केसरसिंह बामनिया, श्री तवेसिंह चौहान तथा अध्यापन कार्य हेतु श्री आनंद ताहेल, श्री गुलाम सर्फराज मकरानी एवं श्री चुन्नसिंह चौहान को दायित्व सौंपा गया है। जोबट में पुलिस गाउंड में शारीरिक एवं अध्यापन कार्य की कक्षाएं संचालित होगी। यहां शारीरिक प्रािक्षण हेतु श्री ओवरसिंह डावर तथा श्री दिलीपसिंह बघेल तथा अध्यापन कार्य हेतु श्री चन्दनसिंह बघेल, श्री पवन वाणी तथा श्री जगदीा परमार को दायित्व सौंपा गया है। उदयगढ में शासकीय उमा विद्यालय में उक्त प्रािक्षण हेतु तैयारियां कराई जाएगी। यहां शारीरिक प्रािक्षण हेतु श्री शंकर सिंह भयडिया एवं श्री प्रतापंिसह डावर को तथा अध्यापन कार्य हेतु श्रीमती भावना दातला, श्री मनोज नागर तथा श्री लोंगसिंह कनेा को दायित्व सौंपा गया है। कट्ठीवाडा में शा उमा विद्यालय में उक्त प्रािक्षण दिया जाएगा। यहां शारीरिक प्रािक्षण हेतु श्री इंदरंिसंह हनुतिया, श्री शंकर सिंह तोमर को तथा अध्यापन कार्य हेतु श्री मनीष गुप्ता एवं श्री झेन्दू सिंह कनेा को दायित्व सौंपा गया है। सोंडवा विकासखंड में शासकीय उ.मा विद्यालय सोंडवा प्रािक्षण हेतु स्थल निर्धारित किया गया है। यहां शारीरिक प्रािक्षण प्रदान करने हेतु श्री पंछी सिंह स्केल, श्री कारसिंह सस्तिया तथा अध्यापन कार्य हेतु श्रीमती सपना पाटीदार, श्री सुन्दसिंह रावत तथा श्री महेन्द्र सिंह सस्तिया को दायित्व सौंपा गया है। युवा अग्निपथ भर्ती योजना में ऑन लाइन आवेदन कर सेना भर्ती में सहभागिता हेतु ऑन लाइन पंजीकरण 3 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेवसाइड पर अपना पंजीकरण 3 अगस्त 2022 तक करा सकते है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!