Connect with us

RATLAM

डॉक्टर, इंजीनियर और स्टूडेंट ने राइफल व पिस्टल से दागी गोलियां, एसपी ने बांटे मैडल, बोले- ऐसे ही शहर का नाम देश व विदेश में करें रोशन

Published

on

रतलाम जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन ने किया तीसरी जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 रतलाम । जिन हाथों में रोज कलम व औजार होते हैं या मरीजों की नब्ज टटोलते नजर आते हैं, वे हाथ आज राइफल और पिस्टल से खेल रहे थे। अर्जुन की तरह सभी की नजर सिर्फ लक्ष्य पर थी। निशाना सधते ही उंगलियों में हरकत हुई और ट्रिगर दबते चले गए। उनकी राइफल और पिस्टल से गोलियां भी दगीं और लक्ष्य पर लगीं भी लेकिन इसके लिए औरों की तरह उन पर केस दर्ज नहीं हुआ। उन्हें सजा भी नहीं मिली बल्कि मैडल व शाबासी मिली। मैडल और शाबासी जिले के पुलिस कप्तान (एसपी) अभिषेक तिवारी ने दी। उन्होंने कहा- इसी तरह शहर और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद भी दिया।

यह नजारा था रतलाम जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता और उसके पुरस्कार वितरण का। स्पर्धा का आयोजन स्टेशन रोड स्थित शूटिंग रेंज पर किया गया था। इसमें जिले के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निशानेबाजी की इस स्पर्धा में स्टूडेंट ने तो हाथ आजमाए ही, डॉक्टर, इंजीनियर, बीमा अधिकारी सहित अन्य ने भी भाग लिया। अलग-अलग कैटेगरी में विजेता रहे खिलाड़ियों को एसपी अभिषेक तिवारी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

अच्छा खिलाड़ी वही है जो लगन के साथ नियमित अभ्यास करे व सफलता प्राप्त करे- तिवारी
इस मौके पर एसपी तिवारी ने कहा कि खिलाड़ी लगन, मेहनत व फोकस कर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके आधार पर वे शहर का नाम देश तथा विदेश में रोशन कर सकते हैं। अच्छा खिलाड़ी वही है जो लगन के साथ नियमित अभ्यास करे और सफलता प्राप्त करे। आयोजन को एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठिया और सचिव उमंग सेठिया ने भी संबोधित किया। एसपी तिवारी ने पत्रकार राकेश पोरवाल, रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के कोच मोहितराज सिंह सांखला व एएसपी शूटिंग क्लब के वैभवसिंह जादौन को स्मृतिचिह्न प्रदान किए। संचालन सचिव उमंग पोरवाल ने किया। आभार राकेश पोरवाल ने माना।

किस कैटेगरी में कौन बना विजेता
पीप साइट एयर राइफल शूटिंग

पुरुष कैटेगरी में रणवीर मेव (10) ने सब यूथ, यूथ, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में सभी शूटरों को हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।सब यूथ कैटेगरी में युधर्वप्रताप सिंह एएसपी शूटिंग क्लब ने रजत पदक और वैदिक टांक ने कांस्य पदक जीता।यूथ, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में ध्रुवराज सिंह सिसौदिया ने रजत पदक और राजवीर सिंह राठौर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।आईएसएसएफ कैटेगरी में मृत्युंजय सिंह राठौर ने स्वर्ण पदक जीता।

एयर पिस्टल शूटिंग

सब यूथ, यूथ और जूनियर कैटेगरी में सारांश राठौड़ ने स्वर्ण तो ऋषभ चावड़ा ने यूथ व जूनियर कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया।
सीनियर मैन कैटेगरी में डॉ. मनन व्यास ने स्वर्ण पदक, उम्मेद सिंह ने रजत पदक और रविराज सिंह राठौड़ ने कांस्य पदक जीता।
महिला कैटेगरी में श्रव्या सोनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!