Connect with us

RATLAM

रतलाम के झरोखे से ~~अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वराज प्रदर्शनी का आयोजन~~तिरंगा झण्डा वितरण हेतु स्थान एवं कर्मचारी निर्धारित~~तिरंगा यात्रा का आयोजन

Published

on

 

 

अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वराज प्रदर्शनी का आयोजन

रतलाम आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए जिले के स्थानीय रोटरी क्लब में स्वराज प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन में संलग्न रहे वीर स्वराज सेनानियों की वीरता की गाथा को प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी का 15 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 11 से सायंकाल 5:00 बजे तक स्थानीय रोटरी क्लब परिसर में अवलोकन किया जा सकता है।

 

तिरंगा झण्डा वितरण हेतु स्थान एवं कर्मचारी निर्धारित

रतलाम 03 अगस्त 2022/ आगामी हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत रतलाम शहर में झंडा वितरण के लिए विभिन्न स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां कर्मचारी भी तैनात रहेगा।

प्रभारी निगम आयुक्त श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि निर्धारित किए गए स्थान एवं कर्मचारियों के अन्तर्गत अलकापुरी कम्युनिटी हाल झोन क्र.कार्यालय पर श्री बिनु पिल्लईअम्बेडकर मांगलिक भवन झोन क्र. कार्यालय पर श्री देवेन्द्र राजावतअमृत सागर उद्यान झोन क्र. कार्यालय पर श्री राजू मूरलीहरमाला सम्पवेल झोन क्र. कार्यालय पर श्री सतीश भूमकसम्पत्तिकर काउण्टर पर श्री निलेश काबरापांजरा पोल एनयूएलएम कार्यालय पर श्रीमती राजश्री गुमास्तेमाणकचौक लायब्रेरी भवन पर श्रीमती वनिता शर्मामानस भवन कार्यालय पर श्री कुलदीप तथा कस्तुरबा नगर पानी की टंकी कार्यालय पर श्री मनीष परमार तैनात किए गए हैं।

 

तिरंगा यात्रा का आयोजन

रतलाम 03 अगस्त 2022/ आगामी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में स्थान-स्थान पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्राओं में नागरिकों ग्रामीणों से लेकर स्कूली बच्चे, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

 

कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किए जाने के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन कर

दिव्यांगों का चयन किया जाएगा

रतलाम सामाजिक न्याय विभाग रतलाम द्वारा आगामी 8,10 तथा 12 अगस्त को जिले में दिव्यांगों के लिए परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने वाले हैं। उक्त शिविरों में उन दिव्यांगों का चयन किया जाएगा जिनको कृत्रिम अंग, उपकरण आदि की आवश्यकता है, चिन्हित करने के पश्चात उनको कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि आगामी 8 अगस्त को जनपद पंचायत रतलाम में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात जनपद पंचायत जावरा में 10 अगस्त को तथा जनपद पंचायत आलोट में 12 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा। रतलाम शिविर में रतलाम जनपद के अलावा रतलाम शहर, सैलाना नगर परिषद, धामनोद, नामली, सैलाना क्षेत्र के दिव्यांग चिन्हित किए जाएंगे। इसी प्रकार जावरा शिविर में जनपद जावरा के अलावा जनपद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ौदा, पिपलोदा एवं जावरा शहर के दिव्यांग चिन्हित किए जाएंगे। इसके अलावा आलोट शिविर में जनपद पंचायत आलोट के अलावा नगर परिषद ताल तथा आलोट के दिव्यांग चयनित किए जाएंगे। चिन्हित दिव्यांगों को बाइसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, केलीपर्स, कृत्रिम हाथपैर, श्रवण यंत्र, एमएसआइडी किट, ब्लाइंड स्टिक, सीपी चेयर तथा अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

उपरोक्त परीक्षण शिविरों में दिव्यांग का प्रमाण पत्र के साथ दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेजों सहित जैसे अपना पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ हेतु राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड, समग्र आईडी क्रमांक तथा मोबाइल आदि के साथ उपस्थित होना होगा।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!