आचार्य बालकृष्णजी महाराज का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया
रतलाम/ जिला पतंजलि योग समिति युवा भारत भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पांचों संगठन द्वारा आचार्य बालकृष्णजी महाराज का जन्मदिन 4 अगस्त को 8 लाइन टोल प्लाजा पर औषधि पौधे रोप कर मनाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भोपाल श्री विवेक जायसवाल, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल एवं परियोजना निदेशक भारती राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण श्री वीरेंद्र गुप्ता थे। विशेष अतिथि मध्य प्रदेश भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी श्री राजेंद्रजी आर्य कृष्ण, श्री योगेंद्र रघुवंशी, श्री इंद्रपालसिंह मलिक और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत युवा राज्य प्रभारी श्री प्रेमाराम चौधरी, जिला पतंजलि योग प्रभारी श्री उत्तम शर्मा, जिला किसान संगठन प्रभारी, श्री हरीश यादव, युवा भारत प्रभारी श्री विशाल वर्मा, तहसील प्रभारी श्री प्रदीप शिकारी, भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ता श्री राजेश चंदवानी, श्री हरीश व्यास, जिला महिला पतंजलि प्रभारी श्रीमती रश्मि व्यास, श्री विक्रम डूडी धार, श्री महेश कुमावत मंदसौर, महिला संगठन महामंत्री जयश्री राठौर, दिव्या उपाध्याय, संजना पालीवाल, आरती यादव ने स्वागत किया।
क्षेत्रीय अधिकारी श्री विवेक जायसवाल ने कहा कि आज के दिन योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 8 लाइन रतलाम-शिवगढ़ मार्ग पर पहाड़ों की कटिंग जो पत्थर की हुई हैं उसके ऊपर सूर्य नमस्कार की आकृति पहाड़ पर उकेरी जाएंगी जो प्रात:काल एवं संध्या के समय विशेष सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होंगी। आने-जाने वालों को सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राएं दिखेंगी जो योग के प्रति व्यक्ति को आकर्षित करेंगे। राज्य प्रभारी श्री राजेंद्र आर्य ने औषधीय पौधे के रोपण से एवं इनके उपयोग से शरीर में होने वाली बीमारियों को कैसे ठीक किया जाए, पर प्रकाश डाला। पौधारोपण कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति जिले की सैकड़ों महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर 75 वें अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा महा अभियान रैली अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती विनीता लोढ़ा, के नेतृत्व में निकाली गई। सभी लोगों को वृक्षारोपण हेतु अंकुर ऐप आपने मोबाइल में एक्टिव करवाया। जल, जंगल को कैसे बचाया जाए, कैसे बढ़ाया जाए, पर प्रकाश डाला गया। संचालन युवा राज्य प्रभारी श्री प्रेमाराम पूनिया द्वारा किया गया, आभार श्री उत्तम शर्मा ने माना।