Connect with us

RATLAM

रोटरी हाल पर लगी शहीदों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी / एक जिला एक उत्पाद अन्तर्गत अनुदान सहायता / 7 अगस्त को आयोजित होगा अन्न उत्सव / शपथ ग्रहण समारोह 8 अगस्त को

Published

on

रोटरी हाल पर लगी शहीदों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी / एक जिला एक उत्पाद अन्तर्गत अनुदान सहायता / 7 अगस्त को आयोजित होगा अन्न उत्सव / शपथ ग्रहण समारोह 8 अगस्त को

रतलाम,05 अगस्त)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऐसे शहीदों को याद किया गया जिनका आजादी में योगदान है लेकिन उल्लेख नही है। ऐसे शहीदों का जीवन चित्र सहित प्रदर्शनी नगर निगम द्वारा रोटरी हाल पर लगाई गई है। इस प्रदर्शनी को समाज के माध्यम से स्कूलों के माध्यम से दिखाकर वास्तविक दर्शन कराना चाहिए।

यह बात स्वराज अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महेन्द्र गादिया, सह संयोजक विम्पी छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह भाभरा, समिति सदस्य व मातृशक्ति ने अवलोकन करते हुए कही। इसके साथ ही 13 अगस्त को मातृशक्ति की निकलने वाली वाहन रैली पर भी चर्चा की। इसमें श्री अनुराग लोखंडे, श्री अनुज शर्मा, गोपाल मजावदिया, सुनीता छाजेड़, वैदेही कोठारी, ममता भण्डारी, संगीता जैन, प्रतिभा शाह, दिपावली बुचके, सपना पुरोहित, जयश्री राठौर, राजश्री राठौर, सुनीता तिवारी उपस्थित रही।

एक जिला एक उत्पाद अन्तर्गत अनुदान सहायता
आत्मनिर्भर म.प्र. अन्तर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एक जिला एक उत्पाद हेतु चयनित लहसन एवं अन्य फसल आधारित उद्योग स्थापना पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकत 10 लाख रुपए की अनुदान सहायता बैंक लोन पर प्रदाय की जाएगी।

उपसंचालक उद्यान श्री पी.एस. कनेल ने बताया कि योजना हेतु व्यक्तिगत, एसएचजी, एफपीओ पंजीकृत सस्थाएं, स्थापित होने वाली इकाइयों में ओडीओपी संस्थाएं शामिल हैं। नान ओडीओपी इकाईयों में समस्त प्रकार के मसाले से संबंधित इकाईयां, डेरी उतदों से संधित इकाईयां, समस्त प्रकार की प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर उपरोक्तानुसार अनुदान देय होगा। अधिक जानकारी के लिए शाखा प्रभारी श्यामलाल चारेल मो.नं. 7354340887 से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

7 अगस्त को आयोजित होगा अन्न उत्सव, नोडल अधिकारी नियुक्त
जिले में 7 अगस्त को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 453 उचित मूल्य दुकानों पर 7 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा तथा 69 उचित मूल्य दुकानों पर 8 अगस्त को अन्न उत्सव आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह जुलाई के शैष रहे पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया जाएगा तथा माह अगस्त का नियमित राशन भी वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।

इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु सहायक संचालक, खाद्य संचालनालय भोपाल को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा भी जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन का पर्यवेक्षण कियका जाएगा। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई, समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन शपथ ग्रहण समारोह 8 अगस्त को
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन पश्चात् जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन शपथ ग्रहण समारोह प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, विधायक चेतन्य काश्यप, डा. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, हर्षविजय गेहलोत, मनोज चावला, जिला योजना समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह लुनेरा की उपस्थिति में 8 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे विधायक सभागृह बरबड रोड रतलाम पर आयोजित किया गया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!