Connect with us

RATLAM

प्रहलाद पटेल और Rock स्टार चिंतन बाकीवाला की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

Published

on

रतलाम. जी हां हम बात कर रहे हैं रतलाम के नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल की जो आने वाले पांच वर्षों तक शहर की अवाम को मूलभुत सुविधाएं देते हुए अपनी कार्यशैली से शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कहते हैं।

पटेल में एक अद्भुत गुण और है जो शहर की जनता को आकर्षित कर रहा है।

मीडिया वाला ने पहले भी उनके इस गुण को लेकर खबर जारी की थी….हां पटेल को विरासत में मिली कला है उनकी सुरीली आवाज…जो उनके दादा भागीरथ जी से उन्हें मिली है, भागीरथ जी शास्त्रीय संगीत के जादूगर कहलाते हैं।

कहते हैं वह जिस देवालय में अपनी सुमधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करते थे वहाँ श्रोता समूची रात उनके नाम कर भजन सुनने में मशगुल हो जाया करते थे।

शहर में कल महापौर प्रहलाद पटेल और रॉक स्टार चिंतन बाकीवाला ने एक कार्यक्रम में अपनी सुमधुर और अद्भुत प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा कि दर्शक झुम उठे।

आपको बता दें कि कल 4 अगस्त को पार्श्व गायक किशोर कुमार का जन्मदिन था जिसे देश भर में उनके चाहने वालों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया।

रतलाम में भी चिंतन क्लब के तत्वावधान में आयोजक रमेश सोनी पत्रकार और महेश सोनी ने किशोर दादा के जन्मदिन को लेकर एक रात किशोर दादा के नाम आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल थे और विशेष अतिथि के रूप में करिश्माई आवाज के धनी रॉक स्टार चिंतन बाकीवाला थे।

कार्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा के धनी शहर के प्रथम नागरिक पटेल और रॉक स्टार चिंतन की जुगलबंदी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रोता उनकी बहुमुखी प्रतिभा के रुप को सुनकर हैरान हो गए।

दोनों की जुगलबंदी शहर में बनी चर्चा का विषय
कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए गीतकारों ने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं पटेल और चिंतन बाकीवाला की जुगलबंदी शहर भर में चर्चा का विषय बनी।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
एंकर सिंगर रेणु राठौड़, कमल सोनी, अजय शर्मा, सोनू गवते, लोकेश निर्वेल, डाक्टर साहू, पंकज काले, प्रकाश ओव्हाल, विजय सोनी, एस के दुबे, मनीष कोठारी, गिरीश शर्मा, अवतार सोनी, अजय गहलोत, जहीन खान, महक शेख, शकील खान, विनोद सोलंकी, कैलाश धार, पंडित मुकेश आचार्य, सृष्टि आचार्य, शंकरलाल मालवीय, बंटी लुईस, संजय चौधरी, पवन भट्ट, कमल पेंटर, टोनी बारीया, किरण चौहान, रवि चावरे, लोकेन्द्र पाटीदार, भूपेंद्र जाट, राज बौरासी, राजेश कारपेंटर, पर्वत भाई, नरेश यादव, माधुरी, चन्दन पाटीदार, अक्षिता पटेल आदि ने अपनी आवाज का जलवा बिखेरा।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव कुलकर्णी ने किया तथा आभार पत्रकार रमेश सोनी ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!