Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – आरक्षक पर हमला करने वाले लिस्टेड गुडे का शार्ट एनकाउंटर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बदमाश वीनू उर्फ प्रवीण का शार्ट एनकाउंटर स्थल पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार
सिंह एवं अन्य स्टॉफ
बदमाश वीनू उर्फ प्रवीण द्वारा किये गए हमले में घायल आरक्षक गंगाराम ।
घटना स्थल पर एसपी मनोज कुमार सिंह ।
बदमाश वीनू ।
गाड़ी पर लगी गोली ।

अलीराजपुर – पुलिस ने ड्यूटीरत सिपाही गंगाराम पर प्राणघातक हमला करने वाले लिस्टेड गुंडा वीनू उर्फ प्रवीण को घेराबंदी कर शार्ट एनकाउंटर कर हिरासत में लिया। घटना अनुसार 17 सितंबर की रात पुलिस थाना कोतवाली अलीराजपुर में पदस्थ असूचना संकलन आरक्षक गंगाराम सोलंकी और आरक्षक नागरसिंह चेहलुम त्योहार के ताजियों की जानकारी लेने के लिए असाडपुरा क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोरवा नाका तिराहे पर अलीराजपुर थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश बीनू उर्फ प्रवीण द्वारा आरक्षक क्रमांक-475 गंगाराम के सिर पर प्राणघातक हमला किया। आरक्षक गंगाराम पर हमला कर भागने के दौरान गिरने से वीनू को चोट आई। उसे अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया था इसी दौरान वह डराते थमकाते हुए जिला अस्पताल से पुलिस और अस्पताल स्टॉफ को चकमा देकर भाग निकला। बदमाश वीनू को पकड़ने हेतु चारों तरफ से घेराबंदी की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा तत्काल एक ओर से उन्होंने स्वयं एवं दूसरी तरफ से एसडीओपी अलीराजपुर सुश्री श्रद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री शिवराम तिलोरे एवं पुलिस बल द्वारा वीनू को भयडिया की चौकी एवं दीपा की चौकी की सीमा पर घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश वीनू ने स्वयं को चारों तरफ से घिरा देखकर उसने पुलिस अधीक्षक सिंह की तरफ फायर किया जिससे पुलिस अधीक्षक बाल-बाल बचे। बदमाश को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई परन्तु उसके बाद भी उसने पुलिस पर फायर किया जो एसडीओपी अलीराजपुर सुश्री सोनकर की गाड़ी पर लगा, जिससे वे भी बाल-बाल बचीं। पुलिस को आत्मरक्षार्त बदमाश को पकड़ने के लिए सर्विस पिस्तोल से फायर करना पड़ा जो बदमाश वीनू के पैर में लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कम से कम बल प्रयोग कर गोली चालन कर बदमाश आरोपी वीनू उर्फ प्रवीण को हिरासत में लेकर उपचारार्थ जिला अस्पताल अलीराजपुर भेजा गया। पुलिस आत्मरक्षार्थ बदमाश वीनू पर गोली नहीं चलाती तो पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की जान जा सकती थीं। बदमाश वीनू उर्फ प्रवीण थाना अलीराजपुर का लिस्टेड गुण्डा बदमाश है जिस पर मारपीट तोडफोड आर्म्स एक्ट, जुआ, आवकारी, अवैध बसूली इत्यादि के पूर्व 09 गंभीर प्रकरण पंजीबध्द है एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के 05 प्रकरण है। मई माह में बदमाश पर रासुका की कार्यवाही भी की गई थी। मई माह के अन्तिम सप्ताह में जेल से रिहा होने के बाद बदमाश का 122 जा.फौ. की कार्यवाही भी की गई थी। बदमाश जुलाई माह मे जेल से छूटकर अलीराजपुर जिले में वीनू का आतंक है। इसके भय से थाने में रिपोर्ट करने से आम लोग डरते है। प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही करने हेतु पुलिस लगातार बदमाश वीनू को तलाश रही थी परन्तु वह भागता रहा। शनिवार रात्रि 09.15 बजे के करीब पेट्रोलिंग कर रहे जवान गंगाराम पर प्राणघातक हमला करने की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस द्वारा वीनू का शार्ट एनकाउंटर कर हिरासत में लिया गया। घायल अवस्था में बदमाश वीनू को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में उपचारार्थ भर्ती किया गया। आरक्षक गंगाराम भी जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरक्षक गंगाराम का हाल जाना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!