Connect with us

अलीराजपुर

अज्ञात हत्या का पर्दाफाश, आरोपीगण गिरफ्तार 

Published

on

अलीराजपुर, 18 सितंबर 2022 – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना दिनांक 10 सितंबर 2022 के थाना सोण्डवा क्षेत्रान्तर्गत चौकी उमराली के ग्राम वेगलगाँव की अनखड नदी में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सुचना प्राप्त हुई की सूचना पर से उक्त लाश की शिनाख्तिगी/पहचान कराने पर मृतक की पहचान विरेन्द्र पिता सरदार जाति भीलाला ग्राम उमराली के रूप मे हुई जिस पर चौकी उमराली मे मर्ग क्रमांक 65/22 धारा 174 जाफो का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया पश्चात मृतक का पीएम सीएचसी सोण्डवा करवाया जाने पर ड़ा0 व्दारा शार्ट पीएम रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु का कारण से होना लेख किया जाने से थाना सोण्डवा पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 291/22 धारा 302 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सोण्डवा के अधीनस्थ टीम गठित की गई तथा गठित टीम के पर्यवेक्षण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सेंगर एवं एसडीएओपी श्रृद्धा सोनकर को लगातार पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम को मुखबीर से सुचना मिली की आरोपी इन्दौर के ग्राम महु में निवासरत है, उक्त टीम व्दारा महु से जिसान पिता सलिम कुरेशी निवासी कुक्षी को घेराबन्दी कर पडकर सख्ती से पुछताछ करते उसके द्वारा मृतक की पत्नी के साथ प्रेम सबंध होना बताया तथा दिनांक 08 सितंबर 22 को मृतक विरेन्द्र की हत्या अपने साथी निवासी कुक्षी तथा मृतक की पत्नी के साथ मिलकर करना बताया तथा लाश को नदी में फेक स्वंय की मोटर साईकल से कुक्षी जाना बताया गया तथा मृतक की पत्नी को जिला धार में अपने रिस्तेदारी में छोडना बताया बाद आरोपी साथी कुक्षी से तथा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जिसान पिता सलिम कुरेशी निवासी कुक्षी का होकर अपराधिक प्रवृति का होकर इसके विरूद्ध थाना कुक्षी में 05 अपराध दर्ज है, जिसमें से 02 अपराध वर्ष 2022 में दर्ज होकर अनुसंधान में है। उक्त निरीक्षक शेरसिंह बघेल,उनि गोविन्द कटारे, उनि मोनिका मुझाल्दा, प्रआर 116 सुदीप कुमार, आर 107 दिनेश, आऱ 274 बलराम, आर चालक 548 वाजीद, महिला आर 537 लीला का सरहानीय योगदान रहा।  

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!