Connect with us

झाबुआ

मार्निंग बेडमिंट क्लब ने स्थानांतरित हुए जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को दी विदाई,

Published

on


गरिमामय विदाई समारोह रखकर किया गया आत्मीय स्वागत, शासकीय कार्यालय एवं खेल गतिविधियों पर डाला प्रकाष

दौलत गोलानी
झाबुआ। मॉर्निंग बेडमिंटन क्लब द्वारा झाबुआ में जिला पंचायत सीईओ पद पर पदस्थ रहे क्लब के युवा खिलाड़ी सिद्धार्थ जैन (आईएएस) का स्थानांतरण निगम उपायुक्त, इंदौर के पद पर होने पर उनका खेल परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में गरिमामयपूर्ण विदाई समारोह रखा गया।
जिसमें सर्वप्रथम नवागत एसपी श्री अगम जैन (आईपीएस) एवं पेटलावद एसडीएम अनिलकुमार राठौर (आईएएस) ने जिला पंचायत सीईओ श्री जैन का पुष्पमाला से स्वागत कर उन्हें नवीन पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। बाद मॉर्निंग बेडमिंटन क्लब अध्यक्ष संजय शाह, मनोज बाबेल, डॉ. राहुल गणावा, स्वप्निल सक्सेना, विवेक पेंटर, प्रदीप कटारिया, एजाज कुरेशी, रक्षित निरीक्षक ठा. रणजीत सिंह, तहसीलदार आषीष राठज्ञैर, जगदीश, हेमेंद्र, इरफान दिनेश श्रीवास, छोटू नामदेव, मयंक रूनवाल, पंकज कोठरी, सुनील परमार, सार्थक मेहता, हिमांशु शर्मा आदि ने भी सिद्धार्थ जैन का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
पदोन्नत होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की
इस दौरान अतिथियों एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने जिपं सीईओ रहे श्री जैन के जिले में शासकीय कार्यों में योगदान एवं खेल क्षेत्र में भूमिका को लेकर संक्षिप्त विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना ने किया एवं आभार युवा अभिभाषक दिलीप कुशवाह ने माना। इस दौरान सभी ने केक काटकर सिद्धार्थ जैन के पदोन्नत होकर निमग आयुक्त इंदौर बनने पर खुषी मनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की।
फोटो 009 -ः सिद्धार्थ जैन के स्थानांतरण पर अतिथियों एवं मार्निंग बेड मिंटन क्लब ने उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!