रतलाम में जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का हुआ अनावरण
(रतलाम से आशीष सोनी)
रतलाम / रतलाम में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण संत श्री हीरागिरीजी महाराज के शिष्य श्री कानू भगत के मुख्य आतिथ्य में तथा सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, समाजसेवी श्री संजय निनामा की उपस्थिति में गोपाल गौशाला उद्यान सागोद रोड़ पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विधायक श्री काश्यप व महापौर श्री पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक माह के अल्पकाल में ही जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। उन्होने कहा कि जननायक श्री बिरसा मुंडा ने मात्र 20 वर्ष की उम्र में आजादी की अलख जगाई थी।
विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनजातिय समाज के क्रांतिकारियो को सम्मान दिये जाने हेतु जनजातिय गौरव दिवस आयोजन कराया जाता है। बिरसा मुंडा की जयंती जनजातिय गौरव दिवस के रूप में मनाने पर जनजातिय समाज में हर्ष एवं उत्साह है
रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने इस अवसर पर कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि अल्प काल में ही रतलाम नगर में जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित हो गई है। इससे जनजातिय समाज में हर्ष व्याप्त है। उन्होने कहा कि हमें इस गौरव दिवस को हमारे त्यौहारों की तरह बड़ी धूमधाम से मनाना है।
समाजसेवी श्री संजय निनामा ने इस अवसर पर बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जनजातिय समाज के बच्चों से खूब पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, म.प्र. गान हुआ।
पूर्व विधायक श्री मथुरालाल डामोर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईड़ा, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती अनिता वसावा, रणजीत टांक, निर्मल कटारिया, प्रदीप उपाध्याय, सर्वश्री मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, निलेश गांधी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, सुनील डामर, विजय गरवाल, बद्रीलाल डोडियार, राधे डामर, गौरीशंकर डामर, महेश डोडियार, प्रकाश मुनिया, सुनील डोडियार, लक्ष्मण डिंडोर, रत्नदीप सिंह राठौर, योगेश पापटवाल, धर्मेन्द्र रांका, बलराम भट्ट, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती शबाना, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती आयुषी सांखला, पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सुदीप पटेल, सुशील सिलावट, हेमन्त राहौरी, राकेश परमार, हार्दिक मेहता सहित बड़ी संख्या में जनजातिय समाजजन उपस्थित थे। संचालन श्री चंचल चौहान ने किया। आभार श्री महेश डोडियार ने माना।