Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 के संबंध में बैठक आयोजित ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं राजनीतिक दल के सदस्य गण ।

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में आज 29 नवंबर को राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में बैठक आयोजित की गई , बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल कुमार झा, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी श्री राजेश गणावा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस श्री निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता श्री साबीर फिटवेल, आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री देवा मेड़ा, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री भानू भूरिया, भाजपा पदाधिकारी श्री मनोज अरोरा, श्री पीयूष गादिया, कांग्रेस पदाधिकारी श्री जितेन्द्र शाह उपस्थित थे , फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में आयोजित इस बैठक में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 9 नवंबर से प्रारंभ किया गया था एवं इस संबंध में दावे आपत्तियों को दर्ज करने की अवधी 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की गई है। इस हेतु विशेष केंप का आयोजन 12 नवंबर, 13 नवंबर, 19 नवंबर एवं 20 नवंबर को आयोजित किया गया था। दावे आपत्तियों का निराकरण 26 नवंबर को किया गया। नमावली को जांचना अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त करने की तिथि 3 जनवरी 2023 निर्धारित की गई हैं । निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा , भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के कार्यक्रम के तहत समस्त मतदान केन्द्र हेतु एक बीएलए नियुक्त किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रदाय करने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निवेदन किया गया है , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से आव्हान किया है कि निर्वाचन नामावली का गंभीरता से अवलोकन कर लेवें। किसी का नाम छूट गया हो या अन्य स्थान पर दर्ज हो गया हो तो इस संबध में अवगत कराया जा सकता है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!