Connect with us

झाबुआ

टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कांग्रेस ने किया माल्यापर्ण

Published

on

टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कांग्रेस ने किया माल्यापर्ण
झाबुआ ! टंटया मामा के बलिदान दिवस पर कांग्रेस ने टट्या मामा को याद किया एवं उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रृद्वांजली अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सभी झाबुआ विधायक कार्यालय पर एकत्रित हुए एवं उसके पश्चात वाहन रैली के रूप में कालेज मार्ग स्थित टट्या मामा की मूर्ति पर मल्यापर्ण किया गया । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने माल्यापर्ण कर श्रृद्वाजंली अर्पित की एवं सम्बोधित करते हुए बताया कि टंटया माता 1878 से 1889 के बीच भारत में सक्रिय एक जननायक थे। वे भारतीय ‘‘ राबीन हुड‘‘ के रूप  में ख्यात थे। सबसे बडी बात वे एक आदिवासी भील समुदाय के सदस्य थे उनका वास्तविक नाम टंड्रा थ। उनसे अंग्रेज एवं सरकारी अफसर या धनिक लोग भयभीत रहते थे।  इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका ने भी पुष्पाजंली अर्पित करते हुए कहा कि वे एक जन नायक थे तथा  वे भारत के पहले स्वाधान आंदोलन में सक्रिय भागीदारी थी । वे गांवों में घुमते रहे वह मालदारों से माल लूटकर वह गरीबों में आंटने लगे लोगों के सुख दुख में सहयोगी बनने लगे , वे गरीब कन्याओं की शादी कराना , निर्धन और असहाय लोगों की मदद करने में टंट्या माता सबके प्रिय बन गये। उल्लेखनिय है कि झाबुआ विधायक द्वारा टंटिया मामा की मूर्ति पर सौदर्यकरण हेतु अपनी निधि से राशि भी स्वीकृत की गयी है।
इस अवसर पर समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेन्द्र शाह, पार्षदगण विनय भाभोर, रशीद कुरैशी, धुमा भाई भाभोर ,शीला मकवाना पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना भाई , खुना भाई कालाखुंट, कमल खराडी, सुनसि भूरिया  दिनेश मेडा , प्रकाश खपेड अरूण, विजय, विकास कनेश राधु बिलवाल सजंय परमार, प्रेम गुण्डिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!