Connect with us

RATLAM

शिक्षकों के पांच दिवसीय विषय आधारित प्रशिक्षण का समापन

Published

on

रतलाम 17 दिसम्बर 2022/ नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के पांच दिवसीय विषय आधारित प्रशिक्षण का समापन जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा के मुख्य अतिथि में शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि श्री सुभाष कुमावत द्वारा की गई।

श्री के.सी. शर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों को रोचक तरीके से अध्यापन कराने का आह्वान करते हुआ कहा कि यदि शिक्षक बच्चों को अपने विषय को रुचिकर तरीके से पढ़ाएंगे तो विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यालय में सदैव बनी रहेगी।

श्री कुमावत द्वार शिक्षकों से कहा कि आपको मास्टर ट्रेनर द्वारा जिस तल्लीनता से 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, आप प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को उसी तल्लीनता से अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदान करें। एडीपीसी समग्र शिक्षा अभियान श्री अशोक लोढ़ा द्वारा बताया गया कि 5 दिवसीय शिक्षकों के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर का दायित्व गणित विषय के लिए श्री संजय जैन उमाशि, श्री प्रदीप शर्मा उमाशि तथा अंग्रेजी विषय के लिए श्री कारूलाल जमरा उमाशि, श्री प्रमोद भट्ट उमाशि एवं विज्ञान विषय के लिए श्री गिरीश इंदौरीकर उमाशि, श्री महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत उमाशि को सौंपा गया था। सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा पूरे 5 दिन प्रशिक्षण प्रदान किया तथा शिक्षकों से एक्टिविटी करवाई।

एपीसी समग्र शिक्षा अभियान श्री सी.एल. सलित्रा द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को विद्यार्थियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचना चाहिए। प्रशिक्षण में जिले के 110 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। संचालन श्री कालूलाल जमरा ने किया तथा आभार श्री प्रमोद भट्ट ने माना। उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!