Connect with us

RATLAM

जल जीवन मिशन के तहत रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 164 योजनाएं पूर्ण की कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में की समीक्षा

Published

on

जल जीवन मिशन के तहत रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 164 योजनाएं पूर्ण की

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में की समीक्षा

रतलाम /  जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 164 योजनाओं का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। इनमें से 132 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं। अब तक मिशन के तहत विभाग को 379 योजनाएं स्वीकृत की गई है। उक्त जानकारी गत दिवस जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे तथा सहायक यंत्री उपयंत्री उपस्थित थे।

बताया गया कि रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के तहत आलोट में 72, जावरा में 64, पिपलोदा में 44, रतलाम में 113 तथा सैलाना में 52 योजनाएं स्वीकृत की गई है। अब तक आलोट में 35 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। जावरा में 16, पिपलोदा में 6, बाजना में 16, रतलाम में 54 तथा सैलाना में 37 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। ग्राम पंचायतों को 132 योजनाएं हस्तांतरित कर दी गई है। प्रगति रथ योजनाओं की संख्या 210 है। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अलावा जल निगम द्वारा भी कार्य किया जा रहा है।

जल निगम 127 गांव में कार्य करेगा। बताया गया कि जिले के 368 ऐसे ग्राम है जहां शुद्ध पेयजल तथा भू-जल की अनुपलब्धता के कारण निर्णय लिया गया है कि उक्त ग्रामों में सतही स्रोत आधारित नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में जल निगम से योजना क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि जिले के जिन ग्रामों में जल योजनाओं का कार्य मिशन के तहत पूर्ण किया जा चुका है, वेरीफिकेशन ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक पूर्णा योजना का डाटा गूगल ड्राइव पर डालें जिसके आधार पर समिति वेरीफिकेशन करेगी। बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 33 हजार 926 परिवारोंको घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके हैं। जिले में कुल स्वीकृत 379 नल जल योजना में कुल 1 लाख 4 हजार 624 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें से आज तक 48 हजार 537 घरेलू नल कनेक्शन में नल जल योजनाओं के द्वारा गांव में नियमित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्णता पश्चात रीस्टोरेशन का खास ध्यान रखा जाए। जहां भी मटेरियल यत्र-तत्र बिखरा तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी गांधी सागर योजना के तहत रतलाम जिले के आलोट तथा ताल विकासखंडों के 191 ग्रामों को जलापूर्ति की योजना है। भौतिक प्रगति अभी 10 प्रतिशत अर्जित की गई है। अभी वितरण नेटवर्क पर कार्य चल रहा है। आलोट में आगामी दिसंबर 24 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार जल निगम द्वारा मलेनी नदी को स्त्रोत बनाकर गुनावत योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना में 15 ग्रामों में जल आपूर्ति की जाने वाली है। कार्य आगामी मई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। गुणावद योजना से 28 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
कालीदेवी1 hour ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ5 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ13 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ16 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ16 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!