Connect with us

थांदला

थांदला सिविल अस्पताल में लगा आयुष स्वास्थ्य मेला – 468 मरीज हुए लाभान्वित

Published

on



कुपोषण से रक्षा के लिए स्वर्ण पोषण की शुरुआत

अतिथियों को जड़ी-बूटी के पौधों से किया सम्मानित


5 फरवरी, 2023 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा आयुष मंत्री मध्यप्रदेश शासन रामकिशोर कावरे के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में ब्लॉक स्तर पर विशाल आयुष स्वास्थ्य मेलें का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह व जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान के निर्देशन में थांदला सिविल अस्पताल में मेगा आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेलें का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पाणदा, उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, कैमिस्ट एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष तनुज कांकरिया, निजी चिकित्सक संघ अध्यक्ष फ़ौजमल नायक, लायंस क्लब सचिव प्रशांत उपाध्याय, मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दुबे, पार्षदगण श्रीमती धापू वसुनिया, जितेंद्र कन्नू मोरिया, समर्थ उपाध्याय, राजू धानक, जगदीश प्रजापत, समाजसेवी सुनील पणदा व जितेंद्र राठौड़ आदि के मुख्य आतिथ्य में आयुर्वेद के जनक धनवंतरी देव व चरक ऋषि के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश अवास्या ने पधारें सभी अतिथियों के प्रति स्वागत उद्बोधन देते हुए आयुष विभाग व उनके द्वारा अंचल में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, सुनील पाणदा, समर्थ उपाध्याय, राजू धानक आदि ने स्वास्थ्य मेलें में आयुष विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर की सराहना करते हुए उनके द्वारा कोविडकाल में दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया वही उपचार हेतु आये रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व खानपान में विशेष ध्यान देने की बात कही। अतिथियों ने कहा कि आयुष विभाग को ब्लॉक स्तर के बजाय पंचायत स्तर पर भी शिविर का आयोजन कर वर्तमान में चल रही बीमारियों से कैसे बचा जाए इसकी सावधानी व अन्य जानकारी देना चाहिए।

स्वर्ण पोषण व आयुष एप का किया शुभारंभ

आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी बाबूसिंह राठौड़ ने शासन की प्रभावशाली वैद्य आपके द्वार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से रोगी स्वयं देश के प्रसिद्ध आयुष चिकित्सकों से घर बैठे वीडियो कॉल द्वारा चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे। उपस्थित अतिथियों ने आयुष क्योर ऐप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर व जिला आयुष अधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके पोषण आहार में स्वर्ण पोषण भी शामिल किया गया जो कुपोषित बच्चों के विकास में सहायक औषधि है इस औषधि की दो बूंद दो बच्चों को पिलाकर इसकी उपयोगिया बताई गई। आयुष विभाग ने पोषण आहार व योग व आयुष्मान भारत कार्ड के अलग अलग स्टॉल लगाकर पोषण आहार व योग के बारें में भी जागृति लाने का प्रयास किया गया व आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब सदस्य व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग मध्यप्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर ने व आयुष विभाग चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज खतेड़िया ने आभार माना। इस अवसर पर श्रीमती मीरा चौहान, रमेश चौहान, सुचित्रा भदौरिया, गोविंद गेहलोत, रामबाई जमरा, अरविंद डामोर, गोविंद मकवाना, अमरसिंह आदि आयुष विभाग कर्मचारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य मेलें में आये सभी समाजसेवी सदस्यों व आने वालें रोगियों को रोग प्रतिरोधक आयुष कड़ा पिलाया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद9 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ10 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ11 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!