Connect with us

झाबुआ

अडानी समूह द्वारा घोटाले को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन* *अडानी का पुतला फूंका नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जन पहुंचे एलआईसी कार्यालय*

Published

on

अडानी समूह द्वारा घोटाले को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन*
अडानी का पुतला फूंका नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जन पहुंचे एलआईसी कार्यालय*
झाबुआ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनता की गाढ़ी कमाई की अदानी ग्रुप द्वारा लूट एवं भाजपा की मोदी सरकार की मौन स्वीकृति के खिलाफ राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन के दौरान आज स्थानीय फवारा चौक बस स्टैंड पर सैकड़ों कांग्रेस जनों ने मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया विधायक वाल सिंह मेडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका पूर्व विधायक जेवियर मेडा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अडानी का पुतला फूंका तत्पश्चात बस स्टैंड से रैली के रूप में अडानी के दलालों को जेल में  डालो सारो को मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसे नारेबाजी करते हुए एलआईसी  भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए नारेबाजी के पश्चात ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के द्वारा जो अडानी समूह कारनामा उजागर हुआ है उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति से करवाने और संसद में इसकी चर्चा की जाने की मांग कर ज्ञापन को भारतीय जीवन बीमा निगम मैनेजर को प्रस्तुत किया
इस अवसर पर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने मैं कोई कसर बाकी नहीं रखी देश के करोड़ों जनता की गाढ़ी कमाई को अ डानी समूह में समावेश करवा कर देश की जनता के साथ भी खिलवाड़ किया है करोड़ों देश के निवेशकों का हजारों करोड़ों रुपए डूबने की कगार पर है वही अदानी समूह के द्वारा 80,000 करोड रुपए देश की राष्ट्रीय कृत बैंक एसबीआई की बकाया राशि नहीं चुकाने के कारण आज देश की जनता परेशान है देश के संस्थानों को बेचने के बाद भी आज अर्थव्यवस्था लचर है मोदी सरकार देश का बंटाधार करने पर तुली हुई है और वह अपने आप को 56 का सीना कह कर वाहवाही लूट रहे हैं
विधायक वाल सिंग मेडा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अडानी अंबानी चला रहे हैं जनता का पैसा प्रधानमंत्री मोदी अपने करीबियों  मैं निवेश करवा रहे हैं और जनता के हित में कांग्रेस पार्टी तैयार है जनता की राशि एलआईसी एसबीआई बैंक को अदानी समूह वापस नहीं करता है तो कांग्रेस पार्टी निरंतर धरना प्रदर्शन करती रहेगी
पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने देश का पैसा विदेशों में दिए जा रहे हैं आज जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने मैं कोई कमी नहीं रख रहे हैं हजारों करोड़ों का चूना देश की जनता को लगाया जा रहा है भाजपा की मोदी सरकार मौन धारण किए हुए हैं कांग्रेस अब बर्दाश्त नहीं करेगी
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर रूप सिंह डामोर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल आशीष भूरिया विनय भाबर कान्हा गुंडिया मथियास भूरिया हेमेंद्र बबलू कटारा जितेंद्र सिंह राठौड़ सगीता कटारा सुमन बघेल वरुण मकवाना संजय भूरिया दरियाव सिंह सिंगार किलू भूरिया धूमा डामोर रशीद कुरेशी दीपू डोडियार जितेंद्र शाह गोपाल शर्मा वसीम सैयद करीम शेख राय सिंह गहलोत बापू सिंह कटारा वीना कुअर अरुण मकवाना प्रेमचंद मकना निनामा थावरिया डामोर राजेश डामोर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!