Connect with us

RATLAM

सौंदर्यीकरण पश्चात रमणीय स्थल बनेगा अमृत सागर क्षेत्र – विधायक चेतन्य काश्यप – विकास यात्रा में विधायक श्री काश्यप ने टीबी के छह मरीजों को लिया गोद

Published

on

सौंदर्यीकरण पश्चात रमणीय स्थल बनेगा अमृत सागर क्षेत्र – विधायक चेतन्य काश्यप
– विकास यात्रा में विधायक श्री काश्यप ने टीबी के छह मरीजों को लिया गोद

रतलाम। शहर में शुक्रवार को निकाली गई विकास यात्रा के पूर्व हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। वार्ड क्रमांक 22, 23, 24, 43 और 44 में निकाली गई यात्रा रामगढ़ क्षेत्र में आयोजित समारोह स्थल पर पहुंची। यहां विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा संजीवनी क्लीनिक सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया।
समारोह के दौरान विधायक श्री काश्यप ने प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 6 टीबी मरीजों को गोद लिया, जिन्हे 6 माह तक उनके द्वारा पोषण किट प्रदान की जाएगी। श्री काश्यप ने कहा कि अमृत सागर तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद यह पूरा क्षेत्र रमणीय स्थल बनेगा। तालाब को जलकुंभी मुक्त किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदली नजर आएगी। तालाब के सौंदर्यीकरण पर 22 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होने कहा कि विकास आंखों से दिखता है, किसी के बोलने से नहीं। कोरोना काल में हमारे मेडिकल काॅलेज ने रतलाम का मान बढ़ाया है। 8लेन एक्सप्रेस वे तैयार है। इसके शुरू होते ही इसके पास निवेश क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। उसके लिए डीपीआर बन रही है। निवेश क्षेत्र के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार शहर हित में नहीं है। गलत तरीके से मुद्दे उठाते है तो उसका गलत असर पड़ता हैं।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहर में विधायक जी के ड्रीम प्रोजेक्ट गोल्ड कॉम्प्लेक्स का काम भी जल्द आकार लेने लगेगा। उन्होने शहरवासियों से आग्रह किया कि वह अपने घर से निकला कचरा क्षेत्र में आने वाली कचरा गाड़ी में ही डालें, नाली में या इधर-उधर ना फेंके। यदि किसी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो तो वह महापौर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकता है। नई कचरा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि नियमित रूप से कचरा उठ सके। समारोह के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जैन लाला ने भी मंच के माध्यम से अपनी बात कही।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, यात्रा प्रभारी शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, पूर्व महापौर आशा मौर्य, आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक सोमेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, विनोद यादव, एमआईसी सदस्य भगत भदौरिया, विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, दिलीप गांधी, अक्षय संघवी, सपना त्रिपाठी, अनिता कटारा, पार्षद प्रीती कसेरा, हीना मेहता, आयुषी सांकला, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटीदार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी ने किया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी ने दिया। आभार नंदकिशोर पंवार ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ11 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी17 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ20 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!