Connect with us

झाबुआ

रामा ब्लॉक के ग्राम पालेडी मे अणुव्रत रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ

Published

on

(स्कूली छात्र छात्राओं ने हम बच्चों का यह संदेश नशा मुक्त हो भारत देश जैसे रैली में लगाए उद्घोष)

झकनावदा (राजेश काॅसवा):- रामा ब्लॉक के पालेडी मे अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के जन कल्याणकारी संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी राजसमंद व अणुव्रत समिति पालेड़ी, उमरकोट के तत्वाधान में अनुव्रत अमृत महोत्सव के 75 वर्ष के शुभ अवसर पर अनुव्रत रैली व अणुव्रत संगोष्ठी का आयोजन आयोजित किया गया। पालेडी सरपंच श्रीमती भूरी बाई पारगी ने अनुव्रत झंडा दिखाकर रैली का विधिवत शुभारंभ किया। रैली स्कूल परिसर से मेन रोड होते हुए पालेड़ी बाजार, रामदेव जी मंदिर होते हुए ग्राम पंचायत होते हुए स्कूल परिसर में संपन्न हुई। अणुव्रत संगोष्ठी में आशुतोष बैरागी ने अणुव्रत गीत के सगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत श्रीगणेश किया। सुश्री वैशाली संतोष कटारिया ने अणुव्रत आचार संहिता का संकल्प दिया व अनुव्रत के प्रेरणास्पद गीतिका का पाठ किया। अनुव्रत के पदाधिकारी संतोष कटारिया ने उद्बोधन प्रदान किया। अणुव्रत समिति पालेडी,उमरकोट के अध्यक्ष दिलीप कटारिया ने अणुव्रत रैली का नेतृत्व किया। कार्यकर्ता गोपाल शर्मा ने भी प्रेरक विचार व्यक्त किए। मंत्री अजमेर सिंह डामोर, सचिव बहादुर सिंह, किसान मोर्चा के बाबूलाल सोलंकी, कमलेश कटारिया,विनय जैन, मनोहर लाल कटारिया, सुरेश परमार, अनीता वसुनिया, कुमकुम आदि की सक्रिय भूमिका रही। जीवन विज्ञान के प्रशिक्षण अवधेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुव्रत अमृत महोत्सव के 75 में वर्ष महत्वता पर प्रकाश डाला। नशा से मुक्त रहने के प्रभावी प्रस्तुति दी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने “हम बच्चों का यह संदेश नशा मुक्त हो भारत देश”, “निज पर शासन फिर अनुशासन” का उद्घोष करते हुए गांव में रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लून सिंह डामोर ने आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!