Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन हुआ ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आव्हान किया कि जिले को टीबी से मुक्त करेंगे ।

फोटो ।

झाबुआ – सीएमएचओ ऑफिस प्रांगण, जिला चिकित्सालय झाबुआ में जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) जिला झाबुआ द्वारा दिनांक 24 मार्च 2023 को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित था। इस आयोजन में आज जो उपस्थित नही रहे, लेकिन उनकी तरफ से सामग्री प्रदान की गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, श्री शैलेन्द्र सिंगार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीएम श्री सुनील झा, सामाजिक महासंघ, निजी चिकित्सक संगठन, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारतीय सोनी एवं श्रीमती आशा त्रिवेदी, कैथॉलिक मिशन फादर राकी शाह, जिला केमिस्ट एसोसिएशन तथा जिला अधिकारियों में जिला कोषायल अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, जिला उद्योग अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह इश्किया, जिला साक्षरता अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया, श्री नगीन रावत उपसंचालक कृषि किसान कल्याण श्री विल्सन डावर, श्री दिनेश वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री सुधीर सिंह कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण आहार दिया गया , इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आव्हान किया कि जिले को टीबी से मुक्त करेंगे वर्तमान में जो मरीज है, उनको शत-प्रतिशत पोषण आहार देकर उन्हे इस रोग से मुक्त करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। आमजन से भी अनुरोध है, कि टीबी मरीज को गोद लेकर उनके पोषण आहार के लिये आगे आये। हमारा संकल्प झाबुआ जिले को टीबी से मुक्त और स्वस्थ झाबुआ का है। इस दौरान बड़ी सख्ंया में टीबी के मरीज उपस्थित थे जिन्हे पर्याप्त पोषण आहार दिया गया एवं उन्हें निरन्तर इसका उपयोग करने की सलाह दी गई।
राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में वर्तमान में टी० बी० मरीजो की जाँच हेतु एक सी.बी.नाट मशीन एवं छः ट्रु नाट मशीन उपलब्ध है साथ ही शेष 18 स्थानो पर माइक्रोस्कोपिक सेन्टर जॉच खंखार परीक्षण से की जाती है ।
वर्तमान में जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या 1748 है जो जिले के छः ब्लाक एंव एच डब्लू सी (आरोग्य केन्द्र ) पर उपचार ले रहे है , इन उपचाररत मरीजो में से 430 मरीजों को निक्षय मित्रो द्वारा फुड बर्केट भी हर माह वितरीत किया जा रहा है। विश्व क्षय दिवस के उपलब्ध में एक जन जागरूकता रैली (प्रचार प्रसार) राजवाडा चौक से शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई। जिला चिकित्सालय तक निकाली गई जिसे हरी झंडी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी डॉ०जे०पी०एस० ठाकुर, जिला क्षय अधिकारी डॉ० सांवत अजनार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर० आर० खन्ना सीनीयर डाटस सुपरवाईजर इरफान हुसैन, प्रमोद डोडीयार, अनमोलनागर, मनोज डावर लवनेश भूरीया, अनील वडखिया विकास वर्मा, उपस्थित थें , वर्षानुसार टी० बी० मरीजो की संख्या 2020 में 2160, 2021 में 2512, 2022 में 2645, 2023 जनवरी से अभी तक 553, जनवरी 2023 में अभी तक एम. डी.आर. मरीज की संख्या 07 है , विश्व क्षय दिवस के दिन 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 21 दिन तक 288 एच.डब्लू.सी.(आरोग्य केन्द्र) के माध्यम से संभावित टी.बी. मरीजों का सघन सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन ने झाबुआ विधायक डा. विक्रांत भूरिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया को भेजा ज्ञापन । पेंशनर्स की ज्वलंत लंबित मांगों का निराकरण नही होने से पेंशनर्स एवं उनके परिवार में घोर असंतोष व्याप्त है- अरविन्द व्यास

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – हजरी बाई खरत होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष , भाजपा का कब्जा बरकरार ।

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – उमराली एकलव्य आवासीय छात्रावास के छात्रो का प्राचार्य के प्रति आक्रोश , कलेक्टर से मिलने पैदल निकले ।

झाबुआ20 hours ago

सेवा भारती द्वारा चलित चिकत्सा आरोग्य प्रकल्प के माध्यम से गाव गाव दी जा रही निशुल्क चिकित्सा सेवा।

झाबुआ21 hours ago

नगर सुरक्षा समिति महिला इकाई का गठन  करने के उद्देश्य से पैलेस गार्डन झाबुआ में मातृशक्ति से संवाद किया।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!