Connect with us

झाबुआ

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक व आचार्यश्री ========================================उमेशमुनिजी की दीक्षा जयंती पर होंगे विभिन्न आराधना एवं आयोजन

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य ) जिनशासन गौरव आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वीश्री मुक्तिप्रभाजी,पुण्यशीलाजी, अनुपमशीलाजी, निखिलशीलाजी आदि ठाणा 24 व लिमड़ी गोपाल सम्प्रदाय के साध्वीश्री शीतलजी एवं रम्यताजी ठाणा2 स्थानीय पौषध भवन स्थानक पर विराजित है। साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां ओलीजी व प्रतिदिन विविध आराधना कार्यक्रम में आराधक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। साध्वी मंडल के सानिध्य में 03 अप्रैल को सकल जैन समाज द्वारा श्रमण भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक व आचार्यश्री उमेशमुनिजी की 69वीं दीक्षा जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई जावेगी। इस दोहरे संयुक्त प्रसंग मनाने को लेकर जैन समाज के प्रत्येक सदस्य में अभूतपूर्व उत्साह छलक रहा हैं। इस दिन सकल जैन समाज के व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। इस अवसर पर 3 अप्रैल सोमवार को स्थानीय महावीर भवन पर सकल जैन समाज की नवकारसी का आयोजन होगा। जिसके लाभार्थी पारसमल माणकलालजी छाजेड़ परिवार रहेंगे। नवकारसी के पश्चात प्रातः 8 बजे सकल जैन समाज की एक विशाल प्रभातफेरी स्थानीय आजाद चौक से निकलेगी। प्रभातफेरी में सकल जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं और बच्चें शामिल होंगे। प्रभातफेरी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय पौषध भवन पर पहुंचकर गुणानुवाद सभा में परिवर्तित होगी। यहां साध्वी मंडल भगवान महावीर स्वामीजी व आचार्यश्री उमेशमुनिजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। जन्म कल्याणक के अवसर पर शाम को मेट्रो स्कूल पर सकल जैन समाज की सामूहिक गोट (स्वामी वात्सल्य) का आयोजन होगा। इस प्रसंग पर धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सकल जैन समाज की गोट के पश्चात जैन सोशल ग्रुप द्वारा धार्मिक तम्बोला व स्तवन प्रतियोगिता का आयोजन मेट्रो स्कूल पर ही किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!