Connect with us

RATLAM

महलवाड़ा द्वार का सौन्दर्यीकरण कार्य अगस्त तक पूर्ण हो – विधायक चेतन्य काश्यप विधायक निधि से 25 लाख रू. की ओर स्वीकृति दी

Published

on

महलवाड़ा द्वार का सौन्दर्यीकरण कार्य अगस्त तक पूर्ण हो – विधायक चेतन्य काश्यप
विधायक निधि से 25 लाख रू. की ओर स्वीकृति दी
रतलाम,।
 शहर की धरोहर महलवाड़ा के सौन्दर्यीकरण का कार्य वर्तमान में द्वार पर चल रहा है। विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर निगम को यह कार्य आगामी अगस्त माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सौन्दर्यीकरण हेतु विधायक निधि से 25 लाख रू. की स्वीकृति ओर दी है। इसे मिलाकर अब तक 50 लाख रू. विधायक निधि से दिए जा चुके है। सौन्दर्यीकरण कार्य का शेष खर्च नगर निगम द्वारा वहन किया जाएगा।
गुरूवार को विधायक श्री काश्यप ने महलवाड़ा द्वार के सौन्दर्यीकरण की निगम इंजीनियर, कन्सलटेन्ट, आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार के साथ समीक्षा की। सौन्दर्यीकरण के प्रथम चरण में घण्टा घर को नया स्वरूप दिया जाएगा। इसमें नई घड़ी लगाने के साथ-साथ तीनों गुंबद के लीकेज सुधारकर वॉटरप्रुफ ट्रीटमेन्ट का कार्य होगा और अन्दर से तीनों डोम को मजबूत भी किया जाएगा। समीक्षा के दौरान सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में नगर निगम के सहायक यंत्री श्याम सोनी, वास्तु विधान कन्सलटेन्ट, मुम्बई के इंजीनियर राहुल चेम्बुरकर, आर्किटेक्ट विनिता तांतेड़, ठेकेदार निलेश ठक्कर एवं उपयंत्री दीक्षा निजामपुरकर तिवारी मौजूद रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!