Connect with us

झाबुआ

नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 8 अप्रैल को विकासखण्ड राणापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया

Published

on





झाबुआ 8 अप्रैल 2023। नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 8 अप्रैल को विकासखण्ड राणापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। राणापुर में लाडली बहना योजना के अंतर्गत लगाये गये कैम्प में ई-केवायसी एवं रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया एवं सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को दुकान खुली रख कर अन्न उत्सव मनाये जाने हेतु निर्देशित किया एवं अधिक से अधिक अनाज के वितरण को सुनिश्चित किया जाये। शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित मकान में संचालित किये जाने से कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार को अन्यत्र स्थान पर संचालित कराने हेतु निर्देशित किया।
इसके पश्चात् ग्राम पंचायत भूतखेडी विकासखण्ड राणापुर में लाडली बहना योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात् बडा बन विकासखण्ड राणापुर में लाडली बहना योजना के अंतर्गत लगाये गये कैम्प में ई-केवायसी एवं रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जुड कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। आरोग्यम उपस्वास्थ्य केन्द्र बन में पोषण आहार का निरीक्षण एवं सभी रजिस्टर मेन्टेन करने के निर्देश दिये साथ ही सुपरवाईजर एवं आगनवाडी कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देशित किया कि अप्रैल माह में विज़ीट करे।
इसके पश्चात् कलेक्टर सुश्री हुड्डा ग्राम चुई विकासखण्ड राणापुर में लाडली बहना योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया एवं यहां उपस्थित महिलाओं से रूबरू चर्चा की एवं उपस्थित स्टॉफ को कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया साथ ही डीबीटी कराने हेतु निर्देशित किया। ग्राम कडिया ग्राम पंचायत माछलियाझीर में नल-जल योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत माछलियाझीर के नवीन भवन का निरीक्षण एवं जल जीवन मिशन अन्तर्गत निर्मित 20 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् आंगनवाडी भवन बारिया फलिया ग्राम मोरडूंडिया में लाडली बहना योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इसके पश्चात आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास मोरडूंडिया का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, भोजन के मेनू आदि का निरीक्षण किया एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके पश्चात एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय मोरडूंडिया विकासखण्ड राणापुर में शिक्षा की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया एवं बच्चों से रूबरू चर्चा की यहां पर कलेक्टर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
शासकिय कन्या आश्रम मोर डूंडिया के आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां उपस्थित बच्चों से रूबरू चर्चा की। इस दौरान छत में पानी लिकेज के कारण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि तत्काल उसे रिपेयर कराये एवं फर्श का लेवल सही कर पानी की निकासी को व्यवस्थित करे।
इस दौरान एसडीएम श्री सुनिल कुमार झा, तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर, नायब तहसीलदार राणापुर श्री पलकेश परमार एवं संबधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!