झाबुआ 13 अप्रैल, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 13 अप्रैल, 2023 को विकासखण्ड रामा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर सुश्री हुड्डा ग्राम पंचायत छापरी कालीदेवी पहुंचे यहां उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित महिलाओं से बातचीत कर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं उपस्थित स्टॉफ को कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यहां पर आदर्श आगंवाडी केन्द्र छापरी में टीकाकरण, पोषण आहार, कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की एवं रजिस्टर का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत हात्यादेली में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत महिलाओं से बातचीत की एवं यहां पर महिलाओं के बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था देखी। साथ ही कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। ग्राम पंचायत हात्यादेली मे शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया एवं राशन की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही बालिका छात्रावास हात्यादेली का निरीक्षण किया यहां उपस्थित बच्चों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की एवं आंगनवाडी केन्द्र भुरिया फलिया हात्यादेली के निरीक्षण के दौरान बच्चे अनुपस्थित पाए गए। यहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बच्चो को प्रतिदिन आंगनवाड़ी में लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत सदावा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और पेयजल की उपलब्धता का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत सदावा का निरीक्षण किया गया यहां उपस्थित स्टॉफ को साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पालेडी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण कर अधिक से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया। आगंनवाडी केन्द्र पालेडी का निरीक्षण किया वहां उपस्थित स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् शासकीय उचित मूल्य की दुकान उमरकोट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरकोट का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, औषधी भण्डारण कक्ष, सेम्पल कलेक्शन कक्ष जनरल वार्ड का निरिक्षण कर वहां उपस्थित स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिये साथ ही उमरकोट आंगनवाडी केन्द्र में व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। ग्राम पंचायत देवली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं आरोग्यम उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया इसके साथ देवली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। ग्राम देवली में ही नल-जल योजना का निरीक्षण किया, यहां पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने से जांच के निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, तहसीलदार रामा श्री सुनिल डावर एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।