Connect with us

झाबुआ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन धन्यवाद दिया।पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोज़गार उपलब्ध कराने की योजना ने श्री आशुतोष के सपनों को दी नई उड़ान

Published

on

पिछड़ा वर्ग विभाग की बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोज़गार उपलब्ध कराने की योजना ने श्री आशुतोष के सपनों को दी नई उड़ान

रतलाम 17 अप्रैल 2023/ मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोज़गार उपलब्ध कराने की योजना अंतर्गत विदेश में म. प्र. शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित सॉफ्ट स्किल एवम नियोजित क्षेत्र में प्रचलित भाषा का उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौशल प्रशिक्षण तथा जापानी भाषा प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके अंतर्गत रतलाम जिले के गांव धम्मोत्तर पोस्ट नेगड़दा के आशुतोष पिता रामरतन गोयल का चयन किया गया है। इससे वे भविष्य में रोजगार के नये पहलूओं का अन्वेक्षण कर परिवार एवं समाज के लिये उत्कृष्ट उदारहण प्रस्तुत कर सकेगे ।

रतलाम जिले के छोटे से गांव धम्मोत्तर के निवासी 22 वर्षीय श्री आशुतोष गोयल को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने के पूर्व कौशल प्रशिक्षण तथा जापानी भाषा प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। श्री आशुतोष पिता रामरतन गोयल परिवार की आर्थिक रूप से तंगी होने के बावजूद भी इसे अपने सफलता के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया तथा शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यालय तत्पश्चात आईटीआई डिप्लोमा सफलतापूर्वक अच्छे अंको से साथ उर्तीण की। सत्र 2022-23 द्वारा विद्यार्थी श्री आशुतोष रामरतन गोयल ने विदेश में रोजगार हेतु मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड से पिछड़ा वर्ग विभाग में आवेदन किया। जिसके उपरांत विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर संबंधित को विदेश में रोजगार हेतु निशुल्क आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री आशुतोष ने योजना का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन धन्यवाद दिया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!