रतलाम। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से रतलाम ग्रामीण के ग्राम घटला भटूनी के करीब 281 ग्रामीण बरसों से जर्जर और कच्चे मकान में जीवन गुजारने को मजबूर है। ऐसे नहीं की इन्होंने योजना से जुडऩे का प्रयास नहीं किया, जिला कलेक्टर से लेकर ग्रामीण विधायक और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।बताया जा रहा है कि जिले की ऐसी 12-13 ग्राम पंचायत है, जहां पर पीएम आवास योजना के नाम ऑनलाइन ओपन नहीं हो पा रहे हैं, जिससे अब तक वे योजना के लाभ से वंचित होकर कच्चे और जर्जर मकानों में रहने को मजबूर है। जबकि स्वच्छ भारत निर्मल भारत योजना अन्तर्गत कच्चे मकानों में शौचालय निर्माण कर दिया गया है। सरपंच का कहना है कि हमारे गांव के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
कोई नहीं सुनता ग्रामीणों की
सरपंच मीरा शिवगिरी का कहना है कि ग्रामीण बहुत परेशान है, 281 लोगों के आवेदन ऑनलाइन पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला, अधिकांश लोग कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। मुख्यमंत्री के अलावा जिला कलेक्टर को भी जनसुनवाई में इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं। रतलाम मुख्यमंत्री दौरे के दौरान भी ग्राम पंचायत की ओर से 8 अप्रेल को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत की थी, लेकिन अब तक निराकरण नहीं हो पाया, जबकि अन्य पंचायतों में आवास योजना का लाभ मिल रहा है। हमारे साथ ही भेदभाव क्यों।
क्या कहते ग्रामीण
ग्राम घटला में 25-30 सालों से निवास कर रहे दुर्गेश पलासिया, लक्ष्मण गरवाल, प्रद्युम्न गरवाल ने बताया कि बरसों से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला, चक्कर लगा लगाकर हताश परेशान हो गए है। हरचंद भूरिया और श्यामबाई ने बताया कि कच्चे और जर्जर मकान में रह रहे हैं। योजना का लाभ मिले तो मकान बने, कोई सुनवाई नहीं हो रही।
विकास यात्रा में विधायक ने दिया था आश्वासन
ग्राम पंचायत के तीन गांव घटला-भटूनी, बोरवाना से 281 के करीब आवास योजना में आवेदन कर रखे है, आए एक भी नहीं। सीईओ, कलेक्टर और मुख्यमंत्री तक को शिकायत की। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना गांव में आए तो, उन्हे भी आवास योजना नहीं मिलने की परेशानी बताई तो उन्होंने भी शीघ्र लाभ मिलेगा इसका आश्वासन दिया था।
राधेश्याम मालवीय, उपसरपंच
ग्राम पंचायत घटला
इनका कहना है
ग्राम पंचायत घटला भटूनी के प्रधानमंत्री आवास प्लस में 187 मकानों के नाम तकनीकी त्रुटि के कारण ऑनलाइन नहीं दिखा रहे हैं, तीन लोगों के ही नाम शो हो रहे हैं, इस संबंध में जिला कलेक्टर, जनपद पंचायत में तीन-चार बार पत्र भी दे रखा है। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत 281 लोगों के नाम जोड़कर जनपद में दे दी है।
कांतिलाल प्रजापति, सचिव ग्राम पंचायत घटला भटूनी
मैं दिखवाता हूं
घटला भटूनी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसी जानकारी मिली है। ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए, क्यों नहीं मिल रहे मैं दिखवाता हूं।
दिलीप मकवाना, रतलाम ग्रामीण विधायक
टारगेट आने पर लाभ मिल जाएगा
सभी ग्राम पंचायतों को लाभ मिल रहा है। घटला भटूनी में प्रतिक्षा सूची में जो पात्र हितग्राही है उन्हे नए टारगेट आने पर लाभ मिल जाएगा।
रामपालसिंह करजरे, जनपद सीईओ रतलाम(पत्रिका से साभार)