Connect with us

RATLAM

छात्र ने बनाया ऐसा सेफ्टी हेलमेट जिसे पहने बिना बाइक नहीं होगी स्टार्ट

Published

on

छात्र ने बनाया ऐसा सेफ्टी हेलमेट जिसे पहने बिना बाइक नहीं होगी स्टार्ट

रतलाम । देश में हर घंटे सड़क हादसों में हेलमेट नहीं पहनने वाले चार लोगों की मौत होती है। समय-समय पर शासन-प्रशासन हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है, पुलिस चालानी कार्रवाई करती है, इसके बाद भी 98 प्रतिशत लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते। बाइक चालकों की जान बचाने के लिए ग्राम रिंगनौद के दसवीं के छात्र रवि चौधरी ने सेफ्टी हेलमेट के नाम से ऐसी डिवाइस (प्रोजेक्ट) तैयार की है, जिसे पहने बगैर बाइक स्टार्ट नहीं होगी। बाइक चोरी होने का खतरा भी नहीं रहेगा ग्राम कलालिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के दसवीं के छात्र 16 वर्षीय रवि चौधरी ने नईदुनिया से प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने एक डिवाइस तैयार की है, जिसे हेलमेट से जोड़ा गया है। डिवाइस में बैटरी, सेंसर लगाया है। सेंसर से हेलमेट व बाइक के सेल्फ को जोड़ा गया है। वहीं हेलमेट में बटन लगाए गए हैं। अगर आपने बगैर हेलमेट पहने बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की तो बाइक का सेल्फ बटन दबाने पर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी, क्योंकि बाइक सेल्फ में रिसीवर सिस्टम जोड़ा गया है। बाइक व हेलमेट में ट्रांसमीटर सिस्टम से जो़ड़ा गया है। इसलिए जब हम हेलमेट लगाते हैं, तब सिग्नल जनरेट होता है तथा रिसीवर सिग्नल व सेल्फ सिस्टम प्राप्त करता है, फिर हम सेल्फ दबाते हैं तो बाइक स्टार्ट होती है।

बाइक और हेलमेट को सेंसर से जोड़ा

रवि ने बताया कि वास्तविक जीवन में इस प्रोजेक्ट का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम सेफ्टी हेलमेट है। इस परियोजना का मुख्य कार्य बाइक सवार की सुरक्षा है। सेंसर का उपयोग कर बाइक और हेलमेट के बीच संबंध बनाया जाता है। जब चालक हेलमेट पहनेगा तो बाइक स्टार्ट होगी, हेलमेट नहीं लगाया तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी। हेलमेट में भी इंडिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इंडिकेशन सिस्टम बताएगा कि आपने हेलमेट ठीक से पहना है या नहीं। जिस बाइक में यह प्रोजेक्ट सिस्टम लगा है तथा वह हेलमेट से जुड़ा है तो उक्त बाइक को वही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है, जिसके पास उससे जुड़ा हेलमेट है। इससे बाइक चोरी पर भी अंकुश लगेगा।

छह माह लगे, 15 हजार का खर्च

किसा पूरन चौधरी के पुत्र रवि चौधरी ने बताया कि उसे यह प्रोजेक्ट बनाने में करीब छह माह लगे तथा करीब 15 हजार रुपये का खर्च आया। एक दिन वह यू-ट्यूब पर वीडियो देख रहा था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी कह रहा था कि देश में सड़क हादसों में मरने वालों में 75 प्रतिशत उन बाइक सवार लोगों की मौत होती है, जो हेलमेट नहीं लगाते हैं। तब उसके मन में कुछ नया करने व लोगों की जान बचाने के लिए कुछ सिस्टम बनाने का ख्याल आया और वह सेफ्टी हेलमेट बनाने में जुट गया।

कलेक्टर को दिखाया प्रोजेक्ट

छात्र रवि चौधरी मंगलवार दोपहर प्रोजेक्ट लेकर अपने दादा के साथ कलेक्टर आफिस पहुंचा। उसने कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी को प्रोजेक्ट चलाकर उसके बारे में पूरी जानकारी दी। कलेक्टर सूर्यवंशी ने उसकी सराहना कर प्रोजेक्ट की रिपोर्ट फाइल मांगी है।(नई दुनिया से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ11 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ11 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ11 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ11 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!