Connect with us

RATLAM

हम्माल को मारे जूते, बारदान पकड़वाने की बात पर शुरू हुआ विवाद, किसान नेता ने मांगी माफी जावरा

Published

on

हम्माल को मारे जूते, बारदान पकड़वाने की बात पर शुरू हुआ विवाद, किसान नेता ने मांगी माफी

जावरा~~बुधवार को जावरा की अरनियापीथा कृषि उपज मंडी में किसान नेता ने हम्माल को जूते मार दिए। किसान नेता और हम्माल के बीच विवाद बारदान को पकड़वाने की बात पर हुआ। पिटाई के बाद विरोध में व्यापारियों व हम्मालों ने घंटेभर तक काम बंद रखा था। नीलामी रुकने से बाकी किसान परेशान हुए थे। हम्माल ने मंडी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी और बुधवार को रात तक विवाद जारी रहा। मामले को बढ़ता देख बुधवार रात किसान नेता ने माफी मांगकर समझौता कर लिया। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आया

ग्राम उपलाई का किसान सत्यनारायण धाकड़ चने की उपज लेकर आया था। नीलामी के बाद हम्माल ने उपज नहीं भरी। किसान का आरोप है कि हम्माल बारदान पकड़ने का दबाव बना रहा था, जबकि ये नियम में नहीं है। बारदान नहीं पकड़ने पर वे उपज भी नहीं भर रहे थे। सत्यनारायण की सूचना पर किसान नेता शिवनारायण धाकड़ पहुंचे। उसने व्यापारी फर्म से आपत्ति लेते हुए हम्माल से भी बहस की। विवाद इतना बढ़ा कि किसान नेता शिवनारायण ने जूता निकालकर हम्माल की पिटाई शुरू कर दी। उसके बाद व्यापारियों और हम्मालों ने इसे विरोध का गलत तरीका बताकर नीलामी रोक दी। घंटे भर माथापच्ची चली। मंडी प्रशासन ने जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया, फिर व्यापारियों ने तालमेल बैठाते हुए नीलामी शुरू कर दी।

बदतमीजी करने पर बढ़ा विवाद

किसान नेता शिवनारायण धाकड़ का कहना है कि किसानों ने पखवाड़ेभर पहले ही हम्माली दर में 75 पैसे प्रति नग की बढ़ोतरी कर दी। हम भरपूर हम्माली दे रहे हैं, उसके बाद हम्माल किसानों को बारदान पकड़ने पर मजबूर कर रहे हैं। बारदान नहीं पकड़ने पर हम्माल ढेर छोड़कर दूसरा ढेर भरने चले जाते हैं। बुधवार को मैं तो सिर्फ हम्माल को समझाने गया था, लेकिन उसने बदतमीजी की तो विवाद बढ़ गया। मैने खेद जताया हैं।

सभी के बीच में बैठाया तालमेल- मंडी निरीक्षक

मंडी निरीक्षक अजय उपाध्याय ने कहा कि हम्माल, व्यापारी व किसान नेता सभी की बैठक ली। हमने सभी के बीच में तालमेल स्थापित किया है। बैठक में किसान नेता धाकड़ ने खेद जताया, इसलिए हम्माल संतुष्ट हो गए और दोनों ने समझौता कर लिया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ5 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ5 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ5 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ5 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!