Connect with us

झाबुआ

कुमारी सयोनी कासंवा को सुयश, सीबीएसई12वी कक्षा में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में रही अव्वल । लग रहा बधाईयों का तांता ।

Published

on

कुमारी सयोनी कासंवा को सुयश,
सीबीएसई12वी कक्षा में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में रही अव्वल ।
लग रहा बधाईयों का तांता ।

झाबुआ । शुक्रवार को केन्द्रीय हायर सेंकेंडरी बोर्ड सीबीएसई की कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए । स्थानीय इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ की कामर्स संकाय की कक्षा 12 वी की छात्रा कुमारी सयोनी कासवां ने पूरे स्कूल में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया । स्थानीय रामकृष्ण नगर निवासी श्री राजेन्द्र कांसवा एवं श्रीमती सपना कांसवा की प्रतिभाशाली पुत्री कुमारी सयोनी कासंवा ने कामर्स विषय में हायर सेकेंण्डरी कक्षा 12 वी परीक्षा में 463 अंक प्राप्त करके न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया वरन इन्दौर पब्लिक स्कूल का नाम भी रोशन किया है । माता पिता श्री राजेन्द्र कांसवा एवं श्रीमती सपना कांसवा ने बेटी के परीक्षा परिणाम के बारे मे बताया कि सपना प्रतिदिन अपना अभ्यास एकाग्रता के साथ करने के साथ ही स्कूल के अध्यापकों एवं प्राचार्या श्रीमती दिप्ती शरण के मार्गदर्शन में नियमित रूप से पढाई करती रही है । बेटी की इस उपलब्धि पर उसे मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया । कुमारी सयोनी उक्त उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के प्रोत्साहन एवं स्कूल के गुरूजनों एवं प्राचार्या दिप्ती शरण का देते हुए बताती है कि वे भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी या चार्टर अकाउंटेंट बनना चाहती है ।

कुमारी सयानी कांसवा की इस उपलब्धि पर इन्दौर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, अध्यापकों के साथ ही सभी सहपाठियों ने उन्हे बधाईया दी है ।इन्हे परिजनों सहित सभी लोगों द्वारा सतत बधाईया दी जारही है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!