सहकारी संस्थाओं से ऋण पर ब्याज माफ करने की योजना के प्रचार के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ ने शुरू किया अभियान
झाबुआ ~~ मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने प्रदेश के उन सभी किसानों के द्वारा लिए गये ऋण पर ब्याज माफ करने की घोषणा को कार्य रूप मे परिवर्तित करने हेतु जिले के समस्त सहकारी संस्थाओं ने ब्याज माफ़ी की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी, तथा पात्र ऋणी के ऋण पर ब्याज माफ होने वाले खातेदारों की सुचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है~उक्त जानकारी देते हुये जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के मिडिया प्रभारी बी के सिंह ने बताया की प्रदेश के किसानों के हित मे माननीय मुख्य मंत्री जी ने प्रदेश के 11लाख 19हजार किसानों को 2123करोड़ रूपये की ब्याज राशि माफ करने का निर्णय लिया है, इसका लाभ सभी पात्र किसानो को मिले इस हेतु जिला सहकारिता प्रकोष्ठ जिलेमे प्रचार अभियान चलाकर सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो ऐसा प्रयास करेगी इस विषय को लेकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशवंत भंडारी की अध्यक्षता मे सहकारिता प्रकोष्ठ के झाबुआ मंडल की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया के निर्देश पर सम्पन्न हुई इस अवसर पर श्री भंडारी ने कहा कि हमारे जिले मे बड़ी संख्या मे आदिवासी किसान भाई डिफाल्टर है जिसके कारण उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा तथा उन्हें अधिक ब्याज देकर अपनी जरूरतों को पूरा करना पड़रहा है वहीं खाद बीज आदि भी बाजार से महगें भाव पर खरीदने पड़रहै है, शासन द्वारा इनका ब्याज माफ करने के बाद ये किसान मूलधन जमा कराकर अपने खाते को नियमित कर शासन की सभी सुविधाओं का लाभ पुनः प्राप्त करने के पात्र हो सकते है आपने बताया की एक दो दिन मे ब्याज की राशि माफ होने वाले सभी खातेदारों की सूची समन्धित सहकारी संस्था मे चस्पा कर दी जाएगी इसके पश्चात ऋणी को एक आवेदन एवं शपथ पत्र समन्धित संस्थामे प्रस्तुत करना होगा, इसके बाद उन आवेदनो की जांच की जाएगी तथा पात्र होने पर उनका चढ़ा ब्याज माफ कर दिया जायेगा
डिफाल्टर किसानों से सम्पर्क करें
जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं झाबुआ मंडल प्रभारी शांति वसुनिया ने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र मे जाकर डिफाल्टर किसानों से सम्पर्क कर उनके आवेदनपत्र भरवांने मे सहयोग करेंगे तथा हर पात्र किसानों इस योजना का पूरा लाभ मिले ऐसा प्रयास करेंगे बैठक मे प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष कमलसिग डामोर कयड़ावद, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय डामोर,जिला प्रतिनिधि श्रीमती अंजली मोहनिया, श्री मती हेमलता सोनी, श्रीमती रमा धोले सहित सहकारी क्षेत्र के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे /