Connect with us

झाबुआ

बचपन के दोस्तों का इंदौर में रियूनियन आयोजित हुआ

Published

on

झाबुआ – आज की इस भौतिकवाद और भागदौड़ की जिंदगी में जहां आमजन अपने निजी, पारिवारिक और अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं और इस भागदौड़ की जिंदगी मे व्यसत होकर वर्षों बीत जाते हैं । बचपन के दोस्तों के साथ पढ़ाई के पश्चात जब यह दोस्त अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए और अपने आगे के भविष्य के लिए जाते हैं उसके बाद उनका जॉब, व्यापार और कार्यस्थल में व्यस्त हो जाते हैं और उसके बाद सभी पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो जाते हैं और जब उन्हें इस भागदौड़ की जिंदगी से फुर्सत होती है तब उन्हें अपने बचपन के दिन याद आते हैं और साथ ही साथ बचपन के दोस्त भी । तब उनके मन में अपने पुराने मित्रों से मिलने की चाह और उमंग होती है और इसी के तहत पुराने मित्रों का रियूनियन.(मिलन समारोह ) का मन बनता है और इसी को ध्यान में रखते हुए भौतिकवाद में इसे रियूनियन कहते हैं ।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ के 1985 से लेकर सन 1994 के बीच पढ़ने वाले कई मित्रों ने एक सोच और विचार के साथ एक साथ ,एक स्थान पर मिलने का मन बनाया । सर्वप्रथम इस विचार को लेकर शहर की बेटी और इंदौर की रहवासी कामना भंडारी ने पुराने मित्रों के एकत्रीकरण का मन बनाया । इस हेतु अपने कुछ पुराने मित्रों से संपर्क कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की बात कही । सभी मित्रों ने एक दूसरे से परिचय करते हुए ग्रुप का निर्माण किया और इस ग्रुप में रियूनियन को लेकर चर्चाएं का दौर शुरू हुआ और अंत में एक निश्चित तारीख को इंदौर के निजी रिसोर्ट रास बाय वृंदावन में 13 मई को एक साथ एक स्थान पर मिलने की योजना बनाई गई । तय अनुसार समय सब मित्र इंदौर के उस निजी होटल में एकत्रित हुए और इस रियूनियन में सम्मिलित होने के लिए झाबुआ के कैथोलिक मिशन स्कूल की छात्रा विशेष रुप से मुंबई से डॉली ,बड़ौदा से जीगीशा, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मनेंद्र सिंह, बड़वानी से मनिंद्र पटेल , विनोद मेडा, कुशलगढ़ से योगेश पडियार, जयपुर से मनीष व्होरा , इंदौर. से प्रीति व अभिषेक के अलावा झाबुआ जिले के सभी मित्र सम्मिलित हुए । सर्वप्रथम सभी मित्रों ने अपना अपना परिचय देते हुए, मिशन स्कूल के बाद कहा से पढाई पूर्ण की, वर्तमान में किस क्षेत्र में और क्या कार्य कर रहे आदि जानकारी दी । मित्रों ने बताया कि कोई डॉक्टर , टीचर , उद्योगपति , कोई व्यापारी , स्कूल संचालक ,कोई निजी कंपनी में जॉब, तो कोई शासकीय कार्यालय में कार्यरत हैं । साथ ही साथ अपने पारिवारिक जीवन की जानकारी भी दी । पश्चात चर्चाओं का दौर शुरू हुआ । कई मित्रों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए , खट्टी मीठी बातों को साझा करते हुए , पुराने दिनों को याद किया । मित्रों ने उस निजी गार्डन से ही अपने कई गुरुजनों को व्हाट्सएप कॉल कर आशीर्वाद भी लिया । वही विदेश में रहने वाले मित्रों ने भी व्हाट्सएप कॉलिंग कर ,इस रियूनियन पार्टी को ज्वाइन किया । सभी मित्रो ने अपने गुरुजन शीला मेडम, चौहान सर, जान सर , सोबासटीयन सर आदि को याद किया और जो मित्र जैसे अर्चना, अली अमित , मीनाक्षी, दीपित, मोसमी, अभिषेक, विनोद, रेनू , चंदनबाला, अशोक , नितिन, श्रवण , रोहित आदि अनेक मित्रगण जो इस पार्टी में नहीं आए उन्हें भी याद किया ।उपस्थित पार्टी में सभी मित्रों ने एक विशेष मुद्दे को लेकर एक मित्र की रैकिंग भी ली ।

मित्रों ने रियूनियन पार्टी में पुल गेम ,चेयर रेस , ट्रुथ एंड डेयर गेम खेल कर मनोरंजन किया । इसके पश्चात दोपहर में सभी मित्रों ने विशेष ड्रेस कोड के साथ केक काटकर इस मिलन समारोह को आनंदमय बनाया । इस रियूनियन मे विशेष ड्रेस कोड का उद्देश्य था जिस प्रकार बच्चा स्कूल में एडमिशन लेता है और पश्चात उसे एक निश्चित ड्रेस में ही स्कूल आना होता है उसी बात को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रकार के टीशर्ट बनाए गए , जिस पर कैथोलिक मिशन स्कूल रियूनियन प्रिंटेड था जो यह दर्शा रहा था कि सभी मित्र एक ही स्कूल के हैं और साथ मे ही पढाई पूरी की । इन टीशर्ट पर मित्रों ने एक दूसरे के लिए कुछ स्पेशल कोटेशन भी लिखे थे । मित्रों ने इस ड्रेस कोड में अपने पुराने स्कूल के दिनों को याद किया । सभी मित्रों ने एक साथ केक काटकर व गले लगा कर इस रियूनियन को सार्थक बनाया । पश्चात शाम को डांस पार्टी का आयोजन भी किया गया । जिसमें विभिन्नजनों ने विशेष गानों पर विशेष प्रस्तुतियां दी व मित्रों ने उनका उत्साहवर्धन किया । इस डांस पार्टी में झाबुआ जिले का प्रसिद्ध गाना… काका बाबा ना पोरिया …..पर सभी ने एक साथ प्रस्तुति देकर मनोरंजन किया । डांस पार्टी के अंत में सभी ने गरबा डांडिया रास खेला । इस संपूर्ण रियूनियन पार्टी का सफल आयोजन कामना भंडारी जोशी, प्रीति रामदिया, अभिषेक संघवी के सफल क्रियान्वयन से पूर्ण हुआ । यह रियूनियन पार्टी सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर रात 10:00 बजे खत्म हुई । पार्टी के अंत मे सभी मित्रों ने एक दूसरे को गले लगाकर पुन: इस तरह की रियूनियन पार्टी का आयोजन की बात कही । अंत में इस रियूनियन पार्टी के आयोजकों और मित्रो का आभार पीयूष गादीया ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 mins ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ15 mins ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ15 mins ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ20 mins ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ25 mins ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!