Connect with us

झाबुआ

वर वधु की सिकल सेल जांच हेतू जनपद पंचायत रानापुर सभाकक्ष मे शिविर का आयोजन

Published

on





      झाबुआ 22 मई, 2023। जनपद पंचायत रानापुर मे रविवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के आवेदनकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह करने हेतु आवेदन पत्र जनपद पंचायत रानापुर मे जमा किए है। मुख्य कार्यालय अधिकारी के निर्देशन मे उक्त सभी वर वधु की सिकल सेल जांच हेतू जनपद पंचायत रानापुर सभाकक्ष मे शिविर का आयोजन कर आज सभी वर-वधु का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, मुख्य कार्य पालन अधिकारी रानापुर एवं सी.बी.एम.ओ. डॉ उषा गेहलोत रानापुर व सभी सी.एच.जो. हेल्थ टीम उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया ।
           डॉ. उषा गेहलोत रानापुर द्वारा वर-वधुओ को सिकल सेल एनीमिया, ब्लड प्रेशर इत्यादि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी व समझाया कि अगर सिकल सेल बीमारी होने पर उपचार केसे लिया जाए और इस बीमारी को पुरी तरह से खत्म करने हेतू क्या किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर सिकल सेल बीमारी की पुरी तरह से खत्म करना है तो हमे दो सिकल सेल बीमारी और दो सिकल सेल वाहक से शादी नही करानी चाहिए हमे एक रोगी ओर एक सामान्य से या एक वाहक ओर एक सामान्य जोड़े से शादी करवानी चाहिए ताकि अगली सन्तान सिकल सेल बीमार या वाहक पैदा न हो
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रत्येक सी एच ओ को 5-5 आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए ।  शिविर मे ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो से कुल 114 वर वधुओ की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई  जिनमे से कुल 18 वर वधु सिकल सेल पॉजिटिव आया 7 वधु 11 वर सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए उक्त सभी पॉजिटिव वर वधु का ब्लड सेंपलिंग लेकर इलेक्ट्रोफोरोसिस  हेतू जिला चिकित्सालय झाबुआ भेजा जाएगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!