Connect with us

झाबुआ

सार्वजनिक स्थानों जैसे- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मुख्य-मुख्य कार्यालयों/ चिकित्सालयों में तम्बाकू का सेवन एवं धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर नशामुक्ति अभियान अंतर्गत संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिये

Published

on


नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के हेतु कलेक्टर द्वारा नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई

झाबुआ : 28 मई, 2023। नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई।
            बैठक में जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं/ कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे से उत्पन्न जानलेवा शारीरिक बीमारियों के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।  समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं का समय-समय पर चिकित्सक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
            स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को नशे में संलिप्तता की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों की नियमित काउंसलिंग की जाए। साथ ही समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने को कहा गया ।
              गांजा अथवा अन्य नशीले पदार्थो के अत्यधिक सेवन से पीड़ित व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया हो, तो ऐसी परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन को तुरंत इसकी सूचना दी जाए। नशीले पदार्थ करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके पर विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।
वनमण्डलाधिकारी झाबुआ को वनक्षेत्रों के निकटस्थ ग्रामों, वनक्षेत्रों के भीतर अथवा वन पट्टों की भूमि पर यदि कोई व्यक्ति अथवा समूह गांजे की अवैध पैदावार करते हुए पाया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस विभाग को दी जाकर वन विभाग को भी वैधानिक प्रावधानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया जाए।
सार्वजनिक स्थानों जैसे- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मुख्य-मुख्य कार्यालयों/ चिकित्सालयों में तम्बाकू का सेवन एवं धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर नशामुक्ति अभियान अंतर्गत संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही ऐसे स्थानों पर नशे की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा शारीरिक दुष्प्रभाव के पोस्टर एवं बैनर लगाये जाने की कार्यवाही हेतु उप संचालक, पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ. मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका / नगरपरिषद समस्त को निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने हेतु सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गई।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!