Connect with us

RATLAM

हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’’ के सीधे प्रसारण को देखा व सुना 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का मंत्री श्री भदौरिया ने किया लोकार्पण 16 हितग्राही हुए लाभान्वित

Published

on

हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’’ के सीधे प्रसारण को देखा व सुना

10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का मंत्री श्री भदौरिया ने किया लोकार्पण

16 हितग्राही हुए लाभान्वित

       रतलाम /  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’ के तहत अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरियाविधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवानामहापौर श्री प्रहलाद पटेलश्री राजेन्द्रसिंह लुनेरासांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदारश्री विशाल शर्मापार्षद श्री परमानन्द योगीनिगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवारएसडीएम श्री संजीव पांडेनिगम अधिकारी, कर्मचारी सहित हिग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।

        इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि कोरोना काल में फुटकर व्यवसायियों का काम बंद होने से उनके ओर उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया था। ऐसे पथकर विक्रेता, हाथ ठेला चालकों के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार हेतु पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 10-10 हजार का ऋण उपलब्ध कराकर उनके तथा व्यवसाय के उत्थान का कार्य किया है। नगर निगम रतलाम द्वारा योजना के प्रारंभ से अभी तक प्रथम चरण अन्तर्गत 10 हजार रूपए प्राप्त 7841 हितग्राहियों को 784.00 लाख रूपएद्वितीय चरण अन्तर्गत 20 रूपए प्राप्त 2358 हितग्राहियों को 471.6 लाख रूपए एवं तृतीय चरण अन्तर्गत 50 हजार रूपए प्राप्त 137 हितग्राहियों को 68.5 लाख रूपए, इस तरह कुल 1324.1 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया है जो प्रशंसनीय कार्य है।

        श्री भदौरिया ने सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु 3.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के नगर निगम द्वारा क्रय किये गये 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण कर हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल हेतु रवाना किया। श्रीराम स्व सहायता समूह व आकाश स्व सहायता समूह को 2-2 लाख का ऋणरेखा प्रजापत व उषा प्रजापति को स्वरोजगार हेतु 50-50 हजार का ऋणलता राठौर 50 हजारनितिन राठौरहय्यूम बीविजेश वसुनिया को 20-20 हजारकुन्दन खंडालराधा गेहलोत व अन्नु सोलंकी को 10 हजार का पीएम स्वनिधी ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही ऐसे पथकर विक्रेता जो कि रूपये लेनदेन का डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते है उन्हे पेटीएम का बार कोड उपलब्ध कराया गया।

       रतलाम 29 मई 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’ के तहत अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरियाविधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवानामहापौर श्री प्रहलाद पटेलश्री राजेन्द्रसिंह लुनेरासांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदारश्री विशाल शर्मापार्षद श्री परमानन्द योगीनिगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवारएसडीएम श्री संजीव पांडेनिगम अधिकारी, कर्मचारी सहित हिग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।

        इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि कोरोना काल में फुटकर व्यवसायियों का काम बंद होने से उनके ओर उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया था। ऐसे पथकर विक्रेता, हाथ ठेला चालकों के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार हेतु पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 10-10 हजार का ऋण उपलब्ध कराकर उनके तथा व्यवसाय के उत्थान का कार्य किया है। नगर निगम रतलाम द्वारा योजना के प्रारंभ से अभी तक प्रथम चरण अन्तर्गत 10 हजार रूपए प्राप्त 7841 हितग्राहियों को 784.00 लाख रूपएद्वितीय चरण अन्तर्गत 20 रूपए प्राप्त 2358 हितग्राहियों को 471.6 लाख रूपए एवं तृतीय चरण अन्तर्गत 50 हजार रूपए प्राप्त 137 हितग्राहियों को 68.5 लाख रूपए, इस तरह कुल 1324.1 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया है जो प्रशंसनीय कार्य है।

        श्री भदौरिया ने सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु 3.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के नगर निगम द्वारा क्रय किये गये 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण कर हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल हेतु रवाना किया। श्रीराम स्व सहायता समूह व आकाश स्व सहायता समूह को 2-2 लाख का ऋणरेखा प्रजापत व उषा प्रजापति को स्वरोजगार हेतु 50-50 हजार का ऋणलता राठौर 50 हजारनितिन राठौरहय्यूम बीविजेश वसुनिया को 20-20 हजारकुन्दन खंडालराधा गेहलोत व अन्नु सोलंकी को 10 हजार का पीएम स्वनिधी ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही ऐसे पथकर विक्रेता जो कि रूपये लेनदेन का डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते है उन्हे पेटीएम का बार कोड उपलब्ध कराया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!