Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के समाचार -~~सफलता की कहानी लाड़ली बहना का स्वीकृति पत्र पाकर संगीता के चेहरे में आई मुस्कान~~सफलता की कहानी शांति को लाड़ली बहना ने दिलाई खुशियां~~सफलता की कहानी लाड़ली बहना का स्वीकृति पत्र पाकर राजेश्वरी के चेहरे में आई मुस्कानलोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने 125 भवनों का निर्माण पूरा किया

Published

on

सफलता की कहानी

लाड़ली बहना का स्वीकृति पत्र पाकर संगीता के चेहरे में आई मुस्कान

रतलाम/मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश समस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी जिसके स्वीकृत पत्र प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में पिपलौदा तहसील के ग्राम सोहनगढ निवासी संगीता पाटीदार को लाड़ली बहना योजना के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती संगीता का कहना है कि लाडली बहना योजना के तहत जो रूपये हमें प्रतिमाह मिलेंगे उससे हमें जीविकोपार्जन में काफी सहूलियत होगी। इसके लिये मै प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

सफलता की कहानी

शांति को लाड़ली बहना ने दिलाई खुशियां

रतलाम 06 जून 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश समस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी जिसके स्वीकृत पत्र प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय के बाजना निवासी शांति वसुनिया को लाड़ली बहना योजना के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती शांति का कहना है कि लाड़ली बहना योजना के तहत जो रूपये हमें प्रतिमाह मिलेंगे उससे हमारी काफी मुश्किले दूर होंगी। इसके लिये में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

सफलता की कहानी

लाड़ली बहना का स्वीकृति पत्र पाकर राजेश्वरी के चेहरे में आई मुस्कान

रतलाम/मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश समस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी जिसके स्वीकृत पत्र प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय बाजना की रहने वाली श्रीमती राजेश्वरी को लाड़ली बहना योजना के लिये स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। राजेश्वरी का कहना है कि लाड़ली बहना योजना के तहत जो रूपये हमें प्रतिमाह मिलेंगे उससे हमें जीविकोपार्जन में काफी सहूलियत होगी। इसके लिये में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।

विशेष ग्राम सभा में होगा लाडली बहना योजना की अंतिम पात्र सूची का वाचन

रतलाम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन आगामी 8 जून को होने वाला है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि विशेष ग्राम सभा में लाडली बहना योजना की अंतिम पात्र महिलाओं की सूची का वाचन किया जाएगा। जिन महिलाओं के बैंक खाते पोर्टल पर डीबीटी इनेबल नहीं दिख रहे हैं उनकी जानकारी दी जाएगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने 125 भवनों का निर्माण पूरा किया

रतलाम लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने अब तक 125 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग को अब तक 528.63 करोड़ रूपये के 168 कार्य स्वीकृत हुए हैं।

जिले में पीआईयू द्वारा अब तक पूर्ण किए गए कार्यों में27.46 करोड़ रुपए का सैलाना कन्या शिक्षा परिसर, 27.46 करोड़ रुपए का रतलाम कन्या शिक्षा परिसर, 16.58 रूपए रुपए का नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन, करोड़ रुपए का 181 बिस्तर मातृ शिशु गहन चिकित्सा इकाई रतलाम, 9.95 करोड़ रुपए का बाजना में आईटीआई भवन, 60 बिस्तर बालक छात्रावास, 60 विस्तर बालिका छात्रावास एवं एफ टाइप आवास, 8.87 करोड़ रुपए लागत का 50 बिस्तरी मातृ शिशु गहन चिकित्सा इकाई जावरा, 6.50 करोड़ रुपए लागत का शासकीय महाविद्यालय ताल, 6 करोड रुपए लागत का मध्यम स्तरीय परिवहन कार्यालय भवन, 5.80 करोड रुपए का न्याय विभाग के लिए आवास गृह निर्माण, 5.46 करोड रुपए लागत का 50 सीटर महाविद्यालय भवन बाजना, 5.21 करोड़ रुपए लागत का रतलाम में ईवीएम गोडाउन, 3.53 करोड रुपए  लागत का जावरा महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 3.53 करोड रुपए लागत से कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा 3.53 करोड रुपए लागत से वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण सम्मिलित है।

वर्तमान में लोक निर्माण विभाग पीआईयू रतलाम के पास 25 कार्य प्रगतिरत है। 15 कार्य ऐसे हैं जो अभी प्रारंभ नहीं किए गए हैं, शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं। जो कार्य प्रगतिरत हैं उनमें महत्वपूर्ण कार्य में 35.80 करोड रुपए की लागत से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पिपलोदा में सीएम राज स्कूल निर्माण, 35.7 करोड रुपए की लागत से आलोट में सीएम राइस स्कूल का निर्माण, इतनी ही राशि से जावरा तथा सैलाना में सीएम राइस स्कूलों का निर्माण, 12.63 करोड रुपए लागत से जावरा में आईटीआई भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास एवं आवास गृह निर्माण, 12.63 करोड रुपए लागत से पिपलोदा में आईटीआई भवन बालक छात्रावास बालिका छात्रावास तथा आवासगृहों का निर्माण शामिल है।

पीआईयू को आगामी समय में जिन  योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने वाली है उनमें 34.58 करोड रुपए के सीएम राइज स्कूल बिरमावल, 44.31 करोड रूपए के रतलाम सीएम राइस स्कूल, 30.70 करोड़ रूपए लागत के जनजातिय कार्य विभाग के लिए सैलाना में सीएम राइस स्कूल, 95 करोड रुपए लागत का जिला न्यायालय भवन रतलाम, 51 करोड़ रुपये लागत का जिला न्यायालय भवन रतलाम तथा 15 करोड़ रुपये लागत का विधि विधाई विभाग रतलाम के लिए आवासीय भवन शामिल है।

कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

रतलाम/म.प्र. शासन द्वारा विभिन्न शासकीय पदों के लिए सीपीसीटी सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। ई-दक्ष केन्द्र रतलाम में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आईटी कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी बैच हेतु सीमित स्थानों पर पंजीयन प्रारम्भ हो चुका है। आवेदकों का नामांकन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदन किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी रतलाम के नाम से 1 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई-दक्ष केन्द्र में जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन करवा सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि 45 घंटे की रहेगी तथा प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रुपए प्रति प्रशिक्षणार्थी रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत भवन पुराना कलेक्टोरेट मो.नं. 7415832833 तथा 9425916802 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!