Connect with us

RATLAM

रतलाम में लाडली बहना योजना का उत्साह: 10 जून को जिले की 2 लाख 46 हजार बहनों के खाते में आयेंगे 1 हजार रुपये, उत्सव के रूप में मनाया जाएगा दिन

Published

on

10 जून को जिले की 2 लाख 46 हजार बहनों के खाते में आयेंगे 1 हजार रुपये, उत्सव के रूप में मनाया जाएगा दिन|रतलाम,Ratlam - Dainik Bhaskar

रतलाम में लाडली बहना योजना का उत्साह: 10 जून को जिले की 2 लाख 46 हजार बहनों के खाते में आयेंगे 1 हजार रुपये, उत्सव के रूप में मनाया जाएगा दिन

रतलाम~~प्रदेश के साथ रतलाम जिले में भी लाडली बहना योजना की पहली राशि 10 जून को लाडली बहनों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। इसे लेकर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उत्साह बना हुआ है। इससे पूर्व लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं को घर घर जाकर योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। रतलाम जिले में कुल 2 लाख 46 हजार लाडली बहनों के बचत खाते में 10 जून को ₹1000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिसे महिलाएं 11 जून को अपने बचत खाते से आहरित कर सकेगी। योजना के स्वीकृति पत्र पाकर महिलाएं प्रसन्न है और 10 जून को लेकर उत्साहित भी हैं। रतलाम जिले में 10 जून के दिन को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारियां जारी है। जहां गांव-गांव में रंगोली बनाकर और लाडली बहनों द्वारा दीप जलाकर उत्सव मनाया जाएगा।

कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वीकृति पत्र वितरित किए गए हैं। जिन महिलाओं को स्वीकृति पत्र मिल चुके हैं, उनके चेहरे पर खुशी का अलग ही नजर आ रही है। महिलाएं अपनी खुशी का इजहार सेल्फी पाइंट पर सेल्फी खिंचवाकर भी कर रही हैं। आगामी 10 जून को जिले में गांव-गांव तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक, भजन आदि कार्यक्रम होंगे। लोकगीत एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां भी होंगी। लाड़ली बहना थीम पर महिलाएं जगह-जगह रांगोलियां बनाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगी। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात 10 जून की रात्रि में लाड़ली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। उत्सव के स्वरूप में लाड़ली बहनें घर-घर दीप जलाएंगी।(SABHAR DAINIK BHASKAR)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!