Connect with us

RATLAM

जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है – विधायक चेतन्य काश्यप –  महानगर की तर्ज पर शहर में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है – महापौर प्रहलाद पटेल – कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन – लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित

Published

on

जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है – विधायक चेतन्य काश्यप
– 
 महानगर की तर्ज पर शहर में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है – महापौर प्रहलाद पटेल
– कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन
– लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित

रतलाम,। कायाकल्प योजना के तहत 10 करोड़ की लागत से नगर की विभिन्न सड़कों का नव निर्माण होगा। 15 करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न आंतरिक मार्गों का नव निर्माण होगा। भाजपा ने जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है। यह आयोजन समाज के बीच अपनी बात रखने के लिए है। भाजपा काम में विश्वास रखती है। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कायाकल्प योजना के तहत वार्ड क्रमांक 1, 3, 9 एवं 45 में 1 करोड़ 56 लाख रूपए से अधिक की लागत से सड़कों के नव निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर कही। इस दौरान लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र भी बहनों को वितरित किए गए।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हे सम्मान प्रदान करने वाली है। इस सामाजिक सरोकार के साथ महिलाएं सुदृढ़ बनेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं की जन्म दर में वृद्धि हुई है। गांधी नगर क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर में जो आवश्यकता व कमियां हैं, इसकी योजना बना ले। फाउंडेशन इस कार्य में पूरा सहयोग करेगा। राजनीति से हटकर सेवा की संकल्पना के साथ हम कार्य कर रहे हैं। रतलाम में गोल्ड पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां 500 से ज्यादा शोरूम रहेंगे। पूरे देश में यह सबसे पहला गोल्ड पार्क होगा। कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज ने भी अपनी सार्थकता सिद्ध की है।

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप जी के नेतृत्व में विकास की अविरल गंगा बह रही है जो अनवरत् जारी है। बीते एक सप्ताह के दौरान लगातार कायाकल्प योजना के तहत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करते आ रहे हैं। इसका एक ही उद्देश्य है कि नगर सुंदर हो, नागरिकों को सुविधाएं और रोजगार मिले। रतलाम स्मार्ट नगर बने। रतलाम में महानगर की तर्ज पर शहर में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य किए जाएंगे। आने वाले समय में रतलाम की दशा और दिशा बदल देंगे। रतलाम से होकर गुजर रहे एटलेन के समीप विधायक जी के प्रयासों से विशेष निवेश क्षेत्र की नींव रखी जा चुकी है।

नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि 10 वर्ष पहले हमने कल्पना भी नहीं की थी कि इस तेजी से रतलाम नगर में विकास कार्य होंगे। यह सब विधायक चेतन्य काश्यप जी की विकासवादी सोच का ही परिणाम है कि हमारा रतलाम अब महानगर का स्वरूप लेने लगा है। कार्यक्रम के दौरन वार्ड क्रमांक 1 गांधी नगर में राधाकृष्ण मंदिर से मीराकुटी तक 25 लाख की लागत से सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 3 बीमा अस्पताल से जवाहर नगर मुक्तिधाम तक 50.46 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण, वार्ड क्रमांक 45 में गौशाला उद्यान से तोपखाना तक 57.19 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण एवं वार्ड क्रमांक 9 में सैलाना रोड मुख्य मार्ग से नरीमन पांईट कॉलोनी तक 24.08 की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसके बाद बहनों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।

भूमि पूजन के दौरान विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव, महामंत्री लोकेश जायसवाल, नंदकिशोर पंवार, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, क्षेत्रीय पार्षद भावना पैमाल, धीरजकुवंर राठौर, धर्मेन्द्र रांका, निशा सोमानी, पार्षद शक्तिसिंह राठौर, योगेश पापटवाल, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, प्रीति कसेरा, शबाना खान, पूर्व पार्षद मनोज दीक्षित, सुदीप पटेल, देव शंकर पाण्डे, हितेश पैमाल, किशोर राठौर, संजय कसेरा, गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, शेरू पठान व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!