Connect with us

RATLAM

सांसद श्री डामोर द्वारा ग्राम जड़वासाकला में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में 15 परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए~~सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट हटाने पर चर्चा की गई

Published

on

 

सांसद श्री डामोर द्वारा ग्राम जड़वासाकला में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में 15 परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए

रतलाममुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जड़वासाकला में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर तथा विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा आवासहीन 15 परिवारों को आवास के लिए पट्टे प्रदान किए गए।

पट्टा वितरण कार्यक्रम में श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, सदस्य जिला पंचायत श्री सत्यनारायण पाटीदार, श्री नाथूलाल गामड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जयसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जनपद सदस्य मंगला देवड़ा, श्री सुरेश पाटीदार, स्थानीय सरपंच श्री प्रकाश मालवीय उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है की आवासहीन परिवारों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की यह महत्वपूर्ण योजना है, जो पूरे प्रदेश में संचालित हो रही हैl इस योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में अभी तक सराहनीय कार्य किया गया। नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा द्वारा बताया गया जड़वासा कला में 15 हितग्राही आवासीय पट्टे हेतु पात्र पाए गए थे,किंतु ग्राम में इन्हें पट्टा वितरित करने के लिए पर्याप्त आबादी भूमि उपलब्ध नहीं थी, ऐसी स्थिति में ग्रामपंचायत के ठहराव प्रस्ताव पर तुरंत एक्शन लेते हुए रतलाम जिले के कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मात्र 1 माह के अंदर ग्राम में नई आबादी भूमि स्वीकृत करके ग्रामीणों को पट्टा उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। सरपंच एवं निवासियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट हटाने पर चर्चा की गई

रतलाम सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में विभिन्न सड़कों पर ब्लैक स्पॉट हटाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि पूर्व में सर्वेक्षण अनुसार 11 ब्लैक स्पॉट में से अभी एक ब्लैक स्पॉट हटाया गया है जो सातरुंडा में था।

बैठक में विधायक श्री दिलीप मकवाना जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी, डीएसपी ट्रैफिक श्री अनिल राय आदि उपस्थित थे।

बैठक में सांसद श्री डामोर द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों पर दुर्घटना के अंदेशे वाले स्थानों पर तत्काल एक्शन ली जाकर आवश्यक कार्य किए जाएं। विधायक श्री मकवाना ने धोंसवास में बच्चों द्वारा सड़क क्रास करने पर दुर्घटना के अंदेशे की चर्चा करते हुए एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मूले को कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार धराड़ तथा सातरूंडा में भी आवश्यक कार्य हेतु सचेत किया गया। बैठक में रतलाम  शहर में कई स्थानों पर सब्जियों का विक्रय रोड के किनारे बैठ कर करने के कारण लोगों को आवाजाही मैं परेशानी होने की बात कही गई। इस संबंध में व्यवस्था सुधार के लिए निर्देशित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 mins ago

कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 50 हजार की और एक आवेदक को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गई

झाबुआ6 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ20 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ20 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ20 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!