Connect with us

झाबुआ

मोक्ष नगर की सुपर एरोप्लेन है- सामायिक- साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी……………. तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में जैन सामाय़िक फेस्टिवल का आयोजन………….

Published

on

झाबुआ-आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्य साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी के सानिध्य में एवं साध्वी सौम्य प्रभा जी ,साध्वी मलय़प्रभा जी, साध्वी वर्धमान यशा जी की उपस्थिति में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ द्वारा जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन नव वर्ष के प्रथम रविवार 5 जनवरी को स्थानीय बावन जिनालय मंदिर में प्रातः 9:00 से 10:00 सकल जैन समाज द्वारा एक दिन एक स्थान पर किया , जिसका उद्देश्य सकल जैन समाज द्वारा विश्व मैत्री और एकता का संदेश देना|

जैन सामायिक फेस्टिवल के माध्यम से जैन धर्म के श्वेतांबर संप्रदाय के मूर्तिपूजक ,स्थानकवासी समाज, तेरापंथी समाज , दिगंबर समाज आदि सभी के श्रावकाे ने बावन जिनालय में एक साथ मिल बैठकर समय की आराधना कर जैन एकता का परिचय दिया| पूरे विश्व में एक समय ,एक दिन ,एक सोच ,एक सामायिक का प्रथम बार यह कार्यक्रम होना अपने आप में विशिष्ट था |हर व्यक्ति ने ऐसे सामूहिक आध्यात्मिक कार्यक्रम की हर माह में मांग की एवं कार्य की सराहना भी की | सुबह करीब 9:00 बजे साध्वी सम्यक प्रभाजी आदि चतुष्ठ साध्वी एवं सामाजिक साधकों द्वारा नमस्कार महामंत्र की सामूहिक जपानुष्ठान ध्वनि से तन ,मन, वचन एवं भवन को गुंजायमान कर मंगलमय बना दिया |

साध्वी सम्यक प्रभाजी ने अपने प्रेरक वचन में कहा कि श्रावक के 12 व्रतों में सामायिक नवमा व्रत है जिसमें सावघप्रवृत्ति का त्याग कर एक मुहूर्त तक आध्यात्मिक जागरण की जाती है सामा़यिक का सार समता है जो जिंदगी के हर पड़ाव हर परिस्थिति में अत्यंत आवश्यक होती है इसके बिना व्यक्ति अपने विचार व वाणी को रसदार नहीं बनाया सकता |यही कारण है आज सहीष्णुता से व्यक्ति, परिवार व समाज टूट रहा है तू मैं की टक्कर मे विवाद बढ़ते जा रहे हैं बिखराव आ रहा है है भयंकर स्थितियां बिगड़ती जा रही है |आपने कहा सामाजिक ,मानसिक शारीरिक, भावनात्मक समस्याओं का समाधान करने वाला कंप्यूटर है आज के चलचित्र का प्रदर्शन है टीवी |अंतर मुहूर्त में मोक्ष नगर का एरोड्रम पर पहुंचने वाली सुपर एरोप्लेन एवं मोक्ष मंजिल तक पहुंचने वाली लिफ्ट है – सामायिक |इसलिए हर व्यक्ति को सामायिक का अनुष्ठान कर जीवन को सार्थक व सफल बनाना ,मानव जीवन की सफलता है |जो व्यक्ति सामायिक की साधना में व्यस्त रहता है वह एक मुहूर्त के लिए आने वाली परिस्थितियों से मुक्त हो जाता है | जीत उसी की होती है जो समता से मुसीबतों का सामना कर सकता है | समता से साधना करने वाला पूजनीय बन जाता है |समता की साधना में रम जाने पर वह अपने आप से विजयी हो सकता है व्यक्ति समता की साधना से सारी परिस्थितियों को देखते हुए चले तो सारी परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर सकता है | श्रावक जीवन में अनेक प्रकार की परिस्थितियां आती है पर हमें तो अपने आप को देखना है |सारी परिस्थितियां को समता की साधना कर हल किया जा सकता है |यदि हम चाहे साधु की तरह समता आ जाए -तो हमें दो बातों पर ध्यान देना होगा ,पहला आप अपने दिमाग में आइस फैक्ट्री खोल दीजिए | जिससे आने वाली परिस्थितियों से सामना आसानी से हो जाएगा | दूसरा आप की जुबान में शुगर फैक्ट्री खोल दीजिए -आप किसी भी परिस्थिति में अन्य व्यक्ति से वाद-विवाद करने के बजाए मिठास के साथ उसकी बातों का जवाब दें | यदि हम इन दो बातों को ध्यान में रख ले तो आपके जीवन में भी समता की साधना आ सकती है और आपका जीवन सफल बन सकता है |आपने जैन एकता पर बल देते हुए महावीर जयंती एवं संवत्सरी महापर्व को एक साथ मनाने पर भी बल दिया |इस हेतु तेरापंथ समाज तैयार है |

तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विपिन भंडारी व वैभव कोठारी ने बताया कि पूरे विश्व में जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम में लाखों की संख्या में उपस्थित होकर श्रावक समाज ने सामायिक आराधना की । तेरापंथ धर्मसंघ के युवा संगठन अभातेयुप की 346 शाखा एवं तेरापंथ धर्मसंघ की विभिन्न संघीय संस्थाओं तेरापंथी महासभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल आदि के प्रयासों से जैन पर सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम सफल हुआ | उन्होंने यह भी बताया कि अभातेयुप के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ न्यूज़ द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक विदेश में 85 से अधिक सेंटर्स एवं पूरे भारत में 1100 से अधिक सेंटर्स पर सामायिक करने श्रावक समाज उपस्थित रहा ।

जैन सामायिक फेस्टिवल झाबुआ में सामाजिक संगठन जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा , जैन मूर्तिपूजक श्री संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ,श्री दिगंबर जैन संघ ,तेरापंथ महिला मंडल श्री हेमेंद्र सूरी महिला मंडल , श्री ऋषभ सूरी बहू मंडल ,नवकार ग्रुप झाबुआ ,अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद , दिगंबर जैन महावीर महिला मंडल ,चंदना बहू मंडल , श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल , राष्ट्रीय महिला परिषद, सामाजिक मंडल ,जैन सोशल ग्रुप , जैन सोशल ग्रुप मैत्री आदि ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ6 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ6 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ8 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ9 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!