Connect with us

Uncategorized

मान. प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने की मीडिया से चर्चा प्रदेश सहित देश में किस तरह माहौल बिगड़े इस षड्यंत्र में दिग्विजय सिंह की है अग्रणी भूमिका  -श्री विष्णु दत्त शर्मा कांग्रेसियों के डीएनए में अंग्रेजों सहित मुगलों का भी है जींस -श्री विष्णु दत्त शर्मा

Published

on

मान. प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने की मीडिया से चर्चा

प्रदेश सहित देश में किस तरह माहौल बिगड़े इस षड्यंत्र में दिग्विजय सिंह की है अग्रणी भूमिका  -श्री विष्णु दत्त शर्मा

कांग्रेसियों के डीएनए में अंग्रेजों सहित मुगलों का भी है जींस -श्री विष्णु दत्त शर्मा

इंदौर /9 जुलाई 2023।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि आज माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि देश एवं प्रदेश में षड्यंत्र करके अस्थिरता एवं हालात बिगड़ने का कार्य करने वाले लोगों में मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह अग्रणी भूमिका में है, आद्य सरसंघचालक जी के बारे में झूठ लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके परोसना कानूनन अपराध तो है ही साथ ही समाजों में किस तरह विद्वेष फैलाया जा सकता है और अपनी स्ट्रेटजी के माध्यम से किस तरह अल्पसंख्यक एवं अन्य वर्गों को जोड़कर इस तरह का झूठ परोसना दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ उससे कहीं ज्यादा घातक भी है, जिस तरह पूर्व में दिग्विजय सिंह ने कहीं और की घटना जिसके अंदर मस्जिद पर भगवा लहराने की घटना को मध्यप्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और फिर बाद में उनके द्वारा डिलीट कर दी गई थी एवं पाकिस्तान की खराब सड़क को मध्यप्रदेश की सड़क बताकर ट्वीट करते हैं, इस तरह का झूठ फैलाने और वातावरण बिगाड़ने वाले व्यक्ति दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाते हैं  मोहनचंद शर्मा को शहीद करने वाले आतंकियों की फांसी को फेक एनकाउंटर कहते हैं जो उस आरोपी के गले भी लगते थे ये प्रदेश में वातावरण बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। कांग्रेसियों के खून में खासकर दिग्विजय सिंह के डीएनए में अंग्रेजों के साथ-साथ मुगलो के भी जींस है जो फूट डालो और शासन करो की रणनीति पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहें हैं वे चाहे दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ इनको मध्य प्रदेश की जनता अवश्य जवाब देगी।

बंगाल में हुई घटना को लेकर श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं रहा जिस तरह पूर्व में गुंडागर्दी एवं आतंक कम्युनिस्टों का था वही आतंक आज तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में प्रारंभ किया है जिसमें लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ही हत्या हो रही है इसलिए तृणमूल कांग्रेस एक राजनीतिक दल नहीं गुंडों का दल बनकर रह गया है।

सीधी की घटना को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रभावी ढंग से तत्काल प्रभाव से प्रभावित कार्यवाही की भारतीय जनता पार्टी अपराधी का धर्म समाज संगठन नहीं देखती अपराध करने वाला सिर्फ अपराधी है लेकिन कांग्रेस दोहरा चरित्र अपनाती है कांग्रेस झूठ बोलती है सीधी की घटना को लेकर मैंने कमेटी बनाई है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल सहित चार लोग हैं जो जल्दी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे आपको आश्चर्य होगा यह वीडियो जो जारी हुआ है यह कमलनाथ जी के शासनकाल में बनाया गया था जल्द ही सच्चाई सामने आएगी वीडियो कभी भी बना हो हमने उस पर प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही की है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि शिवपुरी के अंदर अल्पसंख्यक वर्ग के गुंडों ने दलित वर्ग जो कि केवट समाज से आता है कुकृत्य किया तब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के क्या मुंह सिल गए थे? उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा क्या वो दलित नहीं था प्रदेश में आपके शासनकाल में सागर के अंदर एक दलित भाई को जिंदा जला दिया गया तब आपका मुंह सिल जाता है आप केवल तुष्टिकरण एवं ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं ताकि किस तरह से वोट और प्रदेश के वातावरण को प्रभावित किया जा सके, लेकिन चाहे आदिवासी वर्ग हो या दलित भारतीय जनता पार्टी ने सभी के लिए कार्य किया है दलित एवं आदिवासी भाइयों ने आपकी 15 महीने की और 2003 के पहले की सरकार की दुरावस्था को देखा है मैं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता को आगाह करना चाहता हूं कि कांग्रेस के इस षड्यंत्र एवं झूठ से हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 minute ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

झाबुआ3 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ4 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ4 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!