Connect with us

झाबुआ

थांदला नगर में मोहर्रम की दसवीं तारीख पर मोहर्रम का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) सुबह से ही हर गली मोहल्ले में या हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा सुबह 10:00 बजे सबसे पहले मौलाना इस्माइल कादरी साहब ने आशूरा की नमाज पढ़ाई एवं देश में अमन-चैन सुख शांति की दुआएं की थांदला में करीब 15 ताजिए बनाए गए जो बड़े आकर्षक थे ताजिए बनाने में हिंदू भाई भी पीछे नहीं थे गोवर्धन काका दिनेश चेनाल एवं एक और हिंदू भाई ने ताजिया बनाया फिर ताजिए पूरे गांव में जुलूस की शक्ल में निकाले गए हर गली मोहल्ले में सभी समाज के लोगों ने ताजियों पर अपनी मन्नतें उतारी लोबान की खुशबू से पूरा गांधी चौक पीर साहब गली लोबान की खुशबू से महक उठा , नबी के प्यारे नवासे हजरत इमाम हसन हुसैन को सरकार ने ऐसी दुआ दी कि उनकी जितने भी दुश्मन थे वह सिर्फ कर्बला में थे आज पूरी दुनिया में हजरत इमाम हसन हुसैन का एक भी दुश्मन नहीं है पूरी दुनिया में हजरत इमाम हसन हुसैन को मानने वाले हैं कर्बला की अंजाम के बाद देखो यजीद का कोई नाम लेने वाला नहीं है एवं घर-घर हुसैन हे शाह दरबार बैंड ताल ने एक से बढ़कर एक कलाम हजरत इमाम हसन हुसैन की शान में पड़े जो तारीफ ए काबिल रहे
हम भी कहे या हुसैन
तुम भी कहो या हुसैन
हुसैनी कमेटी द्वारा अखाड़े का आयोजन भी किया गया इसमें नौजवान बच्चों ने एक से बढ़कर एक करतूत दिखाएं यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली इस जुलूस में सभी शामिल होकर चल रहे थे हिंदू गली से ताजिए का जुलूस निकला हिंदू भाइयों ने भी शरबत पिलाया नारियल फोड़ा मिठाई बाटी एवं अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई एवं अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए मोहरम पर लौट लगवाई एवं मोहरम के नीचे से अपने बच्चों को निकलवाया पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद  रहा एसडीओपी राठी साहब एवं टीआई चौहान साहब की टीम चौकन्नी रही कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया भी हर ताजिए पर जाकर ताजिए बनाने वाले से मिले एवं उन्हें मुबारकबाद दी उनके साथ सुधीर भाबर, आनंद चौहान, पत्रकार कादर शेख मोइनुद्दीन, गुलाम कादर, फरजमान खान, लाला नागर, कुद्दूश शेख ,करीम शेख, वसीम लाला आदि मौजूद थे पूरे नगर में जुलूस निकलने के पश्चात करीब 4:00 बजे सभी ताजिए कर्बला पहुंचे एवं उन्हें वहां पर मां पद्मावती नदी पर उन्हें ठंडे किए गए एवं फातिहा पढ़कर पानी छीटा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!