Connect with us

RATLAM

स्कूटी पर बैठकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी

Published

on

 

स्कूटी पर बैठकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी

रतलाम 23 अगस्त 2023/ रतलाम की उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार का दिन एक त्यौहार की तरह बन गया था। स्कूल परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। इसका कारण था मामाजी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने प्रिय भांजा-भांजियों को उपहारस्वरूप स्कूटी प्रदान करना था। इस त्योहारी माहौल में बच्चों के पेरेंट्स भी शामिल थे। रतलाम जिले के 156 प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री की योजना के द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। बच्चों की इस खुशी में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल भी शामिल थे।

उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्र दीक्षिता जैन को भी स्कूटी प्राप्त हुई। प्रसन्नता के साथ उसने मुख्यमंत्री अपने मामाजी को धन्यवाद दिया। दीक्षिता जैन को कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिभावान छात्र मुदित चारेल को भी स्कूटी प्रदान की गई। मुदित ने बायोलॉजी संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनका चयन एमबीबीएस के लिए भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में भी हो चुका है।

इसी प्रकार ग्राम मुंदड़ी की छात्रा सपना मुनिया, जावरा के ग्राम शक्करखेड़ी की प्रिया के अलावा खुशी बैरागी, साहिल भूरिया जैसे कई सारे विद्यार्थी प्रसन्न थे जिनको मुख्यमंत्रीजी की योजना से स्कूटी मिली थी जिनके चेहरे खुशी से चहक रहे थे। सभी विद्यार्थियों ने हृदय से अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया उनका आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!