Connect with us

झाबुआ

समूह के नियमित संचालन व सफलता को देखकर गाँव में अन्य समूहों भी गठित हो रहे है

Published

on

सफलता की कहानी

जय चामुंडा स्वयं सहायता समूह को राशन की दुकान से प्रति माह 10500 रुपये की आय अर्जित हो रही है

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड के गंगाखेडी गाँव में जय चामुंडा स्वयं सहायता समूह का गठन सन 2015 में किया गया था, यह गाँव में बनने वाले स्वयं सहायता समूहों में पहला समूह बना था और इसकी अध्यक्ष श्रीमती जमना धन्नालाल कटारा एवं सचिव श्रीमती सीमा अजय गरवाल है, समूह के सभी सदस्य 25 रुपये की नियमित रूप से साप्ताहिक बचत करते हैं, समूह के नियमित संचालन व सफलता को देखकर गाँव में अन्य समूहों का गठन हुआ है। जय चामुंडा स्वयं सहायता समूह को समूह द्वारा चलने वाली उचित मूल्य की दुकान के बारे में जानकारी मिली तब समूह द्वारा सन 2018 में उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन किया गया और समूह द्वारा पुरानी पंचायत भवन में राशन की दुकान खोलकर काम शुरू किया गया और राशन कार्ड धारक हितग्राही को उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से (गेहूं, केरोसिन, चावल, नमक, शक्कर) का वितरण का कार्य शुरू किया एवं इसका पूरा लेखा जोखा संधारित किया गया। समूह की सभी महिलाए मिलजुल कर आपसी समझदारी से राशन की दुकान चला रही है । गंगाखेडी पंचायत के अंतर्गत 4 गाँव (गंगाखेड़ी, खाखरापाड़ा, महुडीपाड़ा, पिपलीपाड़ा) आते है। राशन की ये दुकान गंगाखेड़ी गाँव में संचालित होने से अन्य गाँव के लोगो को हर माह राशन की दुकान तक आने में परेशानी होती थी इसलिए समूह की महिलाओ द्वारा अन्य गाँव के लोगों तक लोडिंग वाहन के माध्यम से घर-घर राशन नियमित रूप से पहुंचाया जा रहा है जिससे हर घर को समय पर एवं उचित मात्रा में राशन प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में जय चामुंडा स्वयं सहायता समूह को राशन की दुकान से प्रति माह 10500 रुपये की आय अर्जित कर रहे है, जिसमे समूह द्वारा राशन की दुकान का संचालन किया जाता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!