Connect with us

झाबुआ

झूठ फरेब की राजनीति करने वालों को जवाब दें, सजग प्रहरी की तरह काम करें पार्टी कार्यकर्ता :- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Published

on


झाबुआ विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने किया कार्यकर्ताओं से आह्वान

झाबुआ। देश में 55 सालों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन इन सरकारों ने कभी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों, आदिवासियों की चिंता नहीं की। 2014 में एक गरीब मां के बेटे श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और आज भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही हैं। चुनाव नजदीक है, एक बार फिर कांग्रेस के लोग आएंगे और झूठे वादों का जाल फैलाकर लोगों को बहकाने, गुमराह करने का काम करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को सजग प्रहरी की तरह इन झूठ-फरेब की राजनीति करने वालों को जवाब देना है और बूथ-बूथ, घर-घर जाकर यह बताना है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें ही गरीबों, आदिवासियों की चिंता करती है। इसलिए आने वाले चुनावों में वे उस भाजपा का साथ दें, जो उनका साथ देती है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।


भाजपा ने की रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई की चिंताः शिवराजसिंह चौहान*
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि 2005-06 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जब मैं झाबुआ आया था, तो यहां सड़कें नहीं थी, बिजली नहीं आती थी, पानी नहीं था। गांवों में स्कूल, छात्रावास और आश्रम शालाएं नहीं थीं। बच्चों को पढ़ने के लिए मीलों पैदल जाना पड़ता था। मैंने संकल्प लिया कि बच्चों को पैदल स्कूल नहीं जाने दूंगा और हमने भांजे-भांजियों को साइकिलें दी। यहां सीएम राइज स्कूल भी खोला जा रहा है, जिसमें अच्छे प्राइवेट स्कूलों की तरह लायब्रेरी, लैब, खेल मैदान और सभी सुविधाएं होंगी। श्री चौहान ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि यहां विकास का जितना काम भाजपा सरकार ने किया, कभी कांग्रेस ने किया था क्या? हमने पेसा एक्ट लागू करके आदिवासी भाईयों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिया। हमारी केंद्र सरकार 5 किलो राशन मुफ्त दे रही है, क्या कभी कांग्रेस ने दिया था? उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि हर गरीब के पास रहने के लिए जमीन होगी। हम जमीन का पट्टा देंगे और प्रधानमंत्री पक्का मकान दे रहे हैं। जो लोग उस योजना में छूट गए हैं, उन्हें भी सर्वे कराकर हम मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान देंगे। हमारी सरकार हर गरीब के लिए, हर आदिवासी भाई के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ पढ़ाई और दवाई की भी चिंता करती है। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि
मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाजपा अपना परिवार है और मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। मैं यहां मौजूद लाडली बहनों से पूछना चाहता हूं कि कभी कांग्रेस ने एक रुपया भी दिया था क्या? हमने 1000 रुपये से यह योजना शुरू की है और इसे तीन हजार रुपये तक लेकर जाएंगे। पैसा है, तो मन में विश्वास रहता है और मैं इन बहनों की बांधी राखी की कसम खाकर कहता हूं कि आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। श्री चौहान ने कहा कि किसानों को हमारे प्रधानमंत्री जी 6 हजार रुपये दे रहे हैं और अब प्रदेश सरकार भी 6000 रुपये देगी। यानी हर साल 12 हजार रुपये खाते में आएंगे। हमारी सरकार बेटियों को लाडली लक्ष्मी बना रही है। हम प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटॉप दे रहे हैं और अभी स्कूल के टॉपर बच्चों को स्कूटी भी दी है। मेडिकल, इंजीनियरिंग या कहीं भी बच्चा एडमिशन ले, उच्च शिक्षा की सारी फीस प्रदेश सरकार दे रही है, क्योंकि ये आपकी सरकार है, अपने परिवार की सरकार है। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने घोषणा की थी कि कन्या विवाह योजना में सरकार 51000 रुपये देगी, लेकिन एक पैसा नहीं दिया। बच्चों को जन्म देने वाली बहनों के लड्डू छीन लिए। संबल योजना बंद कर दी। उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक है, इसलिए कांग्रेस के लोग फिर आएंगे। अपने झूठे वादों से लोगों को बहकाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाएं और लोगों को झूठ की राजनीति करने वालों से सावधान करें। उन्हें बताएं कि जो लाभ उन्हें मिल रहे हैं, वो भाजपा की सरकारें दे रही हैं। पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लें और उन्हें जीत दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दें।
झूठ की राजनीति करने वालों को जवाब दें पार्टी कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन उन्होंने कभी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों, आदिवासियों की चिंता नहीं की। गरीब मां के बेटे श्री नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने तय किया कि कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करके लोगों को पक्के मकान दिए। जब परिवार का कोई व्यक्ति बीमार होता था, तो उसके इलाज के लिए लोग कर्ज लेकर साहूकारों के जाल में फंस जाते थे और जमीन से लेकर जेवर तक गिरवी रखना पड़ता था। प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना लागू करके हर गरीब के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। हमें गर्व है कि अब पैसे के अभाव में किसी गरीब को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ता। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इतने सालों तक क्या किया? उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव , घर-घर जाकर भाजपा सरकार के कामों को लोगों को बताएं और झूठ तथा भ्रम की राजनीति करने वालों को जवाब दें।
भ्रष्टाचार मिटा, इसलिए होता है दलालों के पेट में दर्द
श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कहते थे कि जब हम दिल्ली से किसी गरीब के लिए 1 रुपया भेजते हैं, तो सिर्फ 15 पैसे उस तक पहुंचते हैं, 85 पैसे दलालों और भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ जाते हैं। मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए क्या व्यवस्था की? श्री शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 48 करोड़ जनधन खाते खोले। आज केंद्र से भेजा गया एक रुपया पूरा गरीबों के खातों में पहुंचता है, भ्रष्टाचार समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार 1.25 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1000 रुपये डाल रही है, मैं इन बहनों से पूछना चाहता हूं कि कभी किसी दलाल ने इसके लिए पैसे मांगे हैं क्या? श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेसियों के पेट में दर्द इसीलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा की सरकार ने दलाल और बिचौलियों को समाप्त कर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में हो रहा विकास भाजपा की ताकत है। हमारे प्रधानमंत्री जी पर पूरी दुनिया विश्वास करती है और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने विकास को चार-चांद लगाए हैं। झाबुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज और गांव-गांव सड़कें भाजपा की ही देन है। हमें यह बात गांव-गांव और बूथ-बूथ जाकर बताना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों की गरीब कल्याण की योजनाएं और हमारा बूथ का कार्यकर्ता हमारी ताकत है। जब हमारे पास इतनी ताकत है, तो क्या हमें कोई हराने की बात भी कर सकता है? श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा कि हमें सिर्फ हर बूथ नहीं जीतना, बल्कि हर पन्ने पर जीत हासिल करना है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता एक सजग प्रहरी की तरह पूरी ताकत से काम करें और हर बूथ पर, हर पन्ने पर जीत का संकल्प लेकर जुट जाएं।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भांबर, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, प्रवासी विधायक श्री चेतन्य देसाई, जिला प्रभारी श्री हरिनारायण यादव, श्रीमती निर्मला भूरिया, श्री शांतिलाल बिलवाल, पार्टी प्रत्याशी श्री भानू भूरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शैलेश दुबे, श्री मनोहर सेठिया, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री दौलत भावसार, श्री कृष्ण पाल गंगाखेडी, श्री गौरव खण्डेलवाल सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधानसभा सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने किया ।

(

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जोबट थाना अंतर्गत ग्राम कन्दा के पुजारा फलिया डोहि नदी किनारे झाड़ियों में रविवार सुबह अर्धनग्न अवस्था मे अज्ञात महिला का शव मिला , जांच में जुटी पुलिस ।

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ18 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा19 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!