Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के आईने से–जनसुनवाई में 62 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए~~~राखी आकृति की मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक~~आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में मेडिकल कॉलेज के 11 विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य एवं उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे

Published

on

 

जन संपर्क के आईने से-

जनसुनवाई में 62 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए

रतलाम 29 अगस्त 2023/  जिला स्तरीय सुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, श्री संजीव पाण्डे ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए 62 आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जनसुनवाई में ग्राम धामनोद निवासी हिम्मतसिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी शिक्षित बेरोजगार है तथा बी.पी.एल. राशन कार्ड भी बना हुआ नहीं है। बेरोजगार होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। बी.पी.एल. राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ धामनोद को प्रेषित किया गया है।

जावरा तहसील के ग्राम ठिकरिया निवासी फूंदालाल तथा रामीबाई ने अपने संयुक्त आवेदन में बताया कि प्रार्थीगण ग्राम में ही ख्ोती का कार्य करते हैं तथा जिस शासकीय भूमि पर कृषि कार्य किया जाता है उसका कर अदा कर रसीद प्राप्त की जाती है परन्तु गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, मना करने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है। कुछ दिन पूर्व हुए विवाद में रामीबाई की अंगूली कट गई है। न्याय प्रदान करते हुए जबरन कब्जा हटाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीओपी को भेजा गया है।

लम्बी गली (थावरिया बाजार) निवासी श्रीमती हेमलता सोनी ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थिया विधवा तथा वृद्ध होकर सिलाई कार्य कर अपना भरण पोषण करती है। पडोसी द्वारा मकान कार्य निर्माण के दौरान उनके मकान की दीवार को अनाधिकृत रुप से काटकर कालम खडे कर दिए गए हैं तथा उनकी छत पर कालम डाल दिए गे हैं। इस सम्बन्ध में जब पडौसी से कालम हटाने की बात की गई तो वह लडाई-झगडे तथा मारपीट पर उतारू हो गया। आपसे निवेदन है कि मौका मुआयना किया जाकर मेरी छत एवं मकान पर किए गए कब्जे को हटवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार शहर को भेजा गया है।

रावटी तहसील के ग्राम गंगायतापाडा निवासी रमेश दामा ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी ग्राम में ही अपनी पुश्तैनी जमीन पर कृषि कार्य करता आ रहा है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जाता है। मना करने पर धमकी देता है कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। कृपया उचित कार्यवाही कर न्याय प्रदान किया जाए। आवेदन तहसीलदार रावटी को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। शुभम् रेसीडेंसी रतलाम निवासी मनीष बोहरा ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा किसी भी बैंक से ऋण हेतु आवेदन नहीं किया गया है फिर भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उनके नाम पर 21 जून 23 को 4 लाख 60 हजार रुपए का लोन जारी कर दिया गया है। यह राशि न तो मेरे खाते में आई और न ही मेरे द्वारा किसी कागज पर हस्ताक्षर किए गए है। इस सम्बन्ध में संबंधित बैंक और थाना प्रभारी को भी सूचित कर दिया गया है कि मेरे साथ धोखाधडी की गई है। कृपया उचित कार्यवाही कर मुझे राहत प्रदान की जाए। आवेदन एलडीएम को निराकरण के लिए भेजा गया है।

राखी आकृति की मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

रतलाम 29 अगस्त 2023/  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है।     इसी तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 47, 48, 49 के मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व  ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया गया। अभी तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर  के 259 मतदान केन्द्रों में से 253  मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया जा चुका है। मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रम के तहत जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल काटजू नगर शाला में अध्ययनरत बच्चों द्वारा ‘मतदाता जागरूकता हेतु आज की थीम राखी’ की अति सुंदर आकृति की मानव श्रृंखला का निर्माण कर किया गया। जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु शपथ दिलवाई l

स्वीप प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्रों कि जन्म 1 अक्टूबर  2005 के पूर्व है, 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुके है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ। वे सभी नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाएं और शत-प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर अपने मतदाता धर्म को निभाएं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जैन उ. मा. विद्यालय के छात्र/ छात्रों रतलाम शहर स्वीप टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें बच्चों एवं स्टाफ ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।

स्वीप नोडल जितेंद्र जोशी ने कहा कि जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। स्वीप टीम रथ प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं।

स्वीप टीम के श्री कीर्तिश यादव ने ईवीएम वीवीपेट मशीन के बारे में डेमो देकर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। 220 रतलाम शहर स्वीप टीम ने निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संस्था प्राचार्या श्रीमती ज्योति जैन एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ स्वीप टीम के श्री हरिराम जाटवा, अर्जुन राठौड़ आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधानसभा क्षेत्र क्र.- 220   ग्रामीण के स्वीप टीम मीडिया प्रभारी हरिराम जाटवा ने दी।

आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में

मेडिकल कॉलेज के 11 विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य एवं उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे

रतलाम 29 अगस्त 2023/  जिले में आयुष्मान भव: अभियान का आयोजन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुष्मान स्वास्थ्य मिले के संबंध में तैयारी हेतु अंतर्विभागीय की बैठक का आयोजन किया गया।

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को प्रातः 9:00 से दोपहर 3:00 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में किया जाएगा। मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण, इलाज और निशुल्क दवाइयो का वितरण किया जाएगा। मेले में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू कुमार बाथम, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संजय रावत, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. भावेश खंडेलवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू बोरदिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय वरुण, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष राठौड़, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चित्तोड़ा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसन्नजीत दास, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. लोकेश भलोत, दिव्यांगता विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार तलेले द्वारा आवश्यक  परीक्षण, जांच एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की जाएगी।

स्वास्थ्य मेले में निशुल्क आभा आईडी कार्ड निर्माण (डिजिटल हेल्थ कार्ड) भी बनाए जाएंगे। आभा आईडी बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आना आवश्यक रहेगा। बैठक के दौरान एसडीम श्री त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार श्री कुलभूषण, सीईओ जनपद पंचायत  श्री रामपाल करजरे,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिंहा, जिला स्त्रोत समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. मिश्रा, डॉ. ध्रुवेंद्र पांडे, डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. अजहर अली, बीएमओ डॉक्टर संध्या बेलसरे एवं अन्य विभागिय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!