Connect with us

RATLAM

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीआईटी रोड के नवीन भवन का लोकार्पण शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने किया~~सेंट्रल की टीम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यो का एवं स्वच्छता का निरीक्षण~~शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ~~विकास की संकल्पना को साकार कर रहे विकास रथ क्षेत्रों में जारी है भ्रमण

Published

on

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीआईटी रोड के नवीन भवन का

लोकार्पण शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने किया

रतलाम 14 सितंबर 2023/ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीआईटी रोड के लिए 27 लाख रुपए की लागत से बने  नवीन भवन पेवर ब्लॉक आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने फीता काटकर किया । शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में रतलाम में 10 संजीवनी क्लीनिक द्वारा  स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हब एंड स्पोक पद्धति के माध्यम से टीआईटी रोड डिस्पेंसरी में भी 45 प्रकार की लेबोरेटरी जांच की निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रोगों से बचाव और उपचार से ही निरामयम भारत का लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम जिले में स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसकी स्थापना से रतलाम जिले के युवाओं का सपना साकार हो सकेगा।  उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत ललिता चौहान,  शांतिलाल चौहान और रौनक चौहान को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल एवं सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने भी अपनी बात रखी।

शुभारंभ कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय,  क्षेत्रीय पार्षद श्री योगेश पापटवाल, मंडल अध्यक्ष श्री आदित्य डागा, श्रीमती अनीता कटारा, श्री हेमंत राहोरी, सपना त्रिपाठी, आयुषी सांखला, प्रीति संजय कसेरा, दिलीप गांधी, पप्पू पुरोहित, परमानंद योगी, रामू डाबी, प्रदुम्न मजावदिया, मुकेश जैन,  रवि जौहरी,  नितिन लोढ़ा, प्रवीण गुप्ता, नरेंद्र कावड़िया, अनिल वोरा, कश्मीरा पाठक, अक्षय चोपड़ा, नितिन पोरवाल, अमन जैन, अनुपम कुशवाह, श्याम सिंह चौहान, मुरली फूलवानी, अमित जायसवाल, भूपेंद्र कावड़िया, डॉ. राहुल धाकड़, डॉ. संध्या बेलसरे, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, एपीएम पारुल गुप्ता, सचिन वर्मा, सुरेश जोशी, कामिनी मालवीय एवं अन्य विभागिय  अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश परमार ने किया जबकि आभार क्षेत्रीय पार्षद श्री योगेश पापटवाल ने व्यक्त किया।

सेंट्रल की टीम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यो का एवं स्वच्छता का निरीक्षण

रतलाम 14 सितंबर 2023/ रतलाम जिले मे जल जीवन मिशन के  अंतर्गत किये गए कार्यो को देखने के लिए सेंट्रल की टीम से पधारे विजयवाडा आंध्रप्रदेश के श्री वाराप्रसाद राव, दिल्ली से श्री सोमेंद्र रजन गांगुली ने जिले के  चयनित 16 ग्रामो का भ्रमण कर योजना से लाभांवित परिवारों एवं ग्राम की जल समिति के  सदस्यों एवं निगरानी समिति की महिलाओं से चर्चा कर योजना  क्रियान्वन के बारे में जाना एवं साथ ही यह देखा कि योजना जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार निर्मित हुई है कि नहीं।  ग्रामीणों की सभागीता कितनी है।

ग्राम जल समिति मे महिलाओ की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी, जल गुणवता की जाच, जल कर वसूली, जन सहयोग राशी  योजना के आय व्यय, हर घर को घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ा गया व शासकीय संस्थानो मे नल कनेक्शन लगे के नही, सोर्स, टंकी, स्टैंड पोस्ट, आदि चीजो का बारीकी से निरिक्षण किया। इस तरह रतलाम विकास खण्ड के 8 व आलोट के 8 ग्रामो  का निरीक्षण किया आवश्यक निर्देश दिए। सेंट्रल से पधारे श्री राव ने पेयजल स्त्रोत के आसपास स्वछता बनाये रखने के लिए व इसे  पवित्र जल मंदीर बनाया जाए क्योकि यह हमें  जीवन प्रदान करता है। जिस प्रकार बच्चों को मां अपना दूध पिलाती है और जीवन देती है।

ग्रामों में भ्रमण के दौरान पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया, सहायक यंत्री श्रीमती प्रियांश दुबे, श्री नरेश कुवाल् , उपयंत्री के.एल कुमावत श्री बी.एल. बिंदोरिया, श्री अर्पित जैन, श्री डी.सी. कथिरिया, श्री लोकेश डायमा, श्री आनंद व्यास श्री अंकुर शर्मा, बबन बेनल, श्री मनीष राठौर, श्री पप्यू डावर आदि उपस्थित रहे।

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ

रतलाम 14 सितंबर 2023/ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राजू हरोड़, युवा उत्सव संयोजक हिंदू कटारिया एवं डॉक्टर ललित मरमत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उत्सव के प्रथम दिवस पर एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी, एकल गायन, बुक अभिनय, हास्य नाटिका तथा मिमिक्री संपन्न किया गया। मिमिक्री का मंचन किया गया।

संबोधित करते हुए प्रभारी प्रचार श्री राजू हरोड ने कहा कि युवा उत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। देश को आज उत्साह ऊर्जा व सकारात्मक सोच से लबरेज विवाह की महती आवश्यकता है। आपने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। युवा उत्सव संयोजक इंदु कटारिया ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि युवा ही भारत का नवनिर्माण करता है। युवा उत्सव का मंच उनके जोश को अभिव्यक्त करने का माध्यम है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास करना, अपनी कलाओं का रंग बिखरना राष्ट्र को गौरवित करना है।

समिति सदस्य डॉ.अर्चना भट्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रत्येक पड़ाव पर अपनी प्रतिभा योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन कर जीवन को उल्लासित आनंद में बनाना है। इस अवसर पर डॉ. आर.आर. रोमेड, लोकेश यादव, आर्यन जामोद, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ. ललित वर्मा, डॉ. पूनम डागा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रविकांत मालवीय ने एवं आभार कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ. ललिता मरमत ने व्यक्त किया।

विकास की संकल्पना को साकार कर रहे विकास रथ

क्षेत्रों में जारी है भ्रमण

रतलाम 14 सितंबर 2023/ जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं और कार्यकमों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास रथ संचालित किए जा रहे हैं। यह विकास रथ गरीब कल्याण महा अभियान की संकल्पना को साकार कर रहे है ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। इन रथों के संचालन के लिए क्षेत्रों में प्रभारी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी कर्मचारी लोगों को एकत्रित कर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।

निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 15 सितम्बर को शहर के वार्ड क्र 29 मालीकुआं, शांति नगर, हरमाला रोड, लक्ष्मीनगर, शुभ विहार कालोनी, रुद्राक्ष कालोनी, वार्ड क्र. 26 के रत्नेश्वर महादेव मंदिर से हरमाला रोड, मेहताजी का वास, लंबी गली, थावरिया बाजार, वार्ड क्र. 42 के थावरिया बाजार, रामदेवजी की घाटी, सेठजी का बाजार, कलाईगर रोड, हटीराम दरवाजा, मोहन टाकिज, भोयरा बावडी, बडी सीतला माता मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करेगी। ग्राम पीपलखूंटा, मऊ, उमरथाना, पिपलौदी, बिरमावल, सरवड, सेमलखेडा, झरी, आमलियापाडा बीड, आमलियापाड़ा खुर्द, आम्बाकुई, सकरावदा, मकनपुरा, मऊडीपाडा, देवगढ, माधोपुरा, कुफीरुण्डी, कपासिया, तलाईपाडा और पिपलीपाडा क्षेत्र में भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा15 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद16 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ17 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ19 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!