Connect with us

झाबुआ

स्वछता ही सेवा अभियान के तहत किया वार्ड वासियों,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने श्रमदान् एवं स्वछता हेतु दी समझाईश।

Published

on





थांदला :-(वत्सल आचार्य) स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अन्तर्गत 01 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य की एक मुहिम चलाकर भारत को स्वच्छ बनाना है । इस मुहीम को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए और साफ़, स्वस्थ और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए हम सब संकल्पबद्ध है। क्योंकि मनुष्य जीवन के लिए साफ – सफाई बेहद महत्वपूर्ण है। देशवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने और जितना हो सके अपने देश प्रदेश एवं नगर को साफ बनाएं रखने हेतु, लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है व उन्हें आसपास की साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करना भी है । हमें सर्वप्रथम यह निश्चित करना होगा की स्वच्छता किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नही है इस पुनीत कार्य हेतु सामुदायिक भागीदारी पर अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने की आवश्यकता है जिसमे स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थानीय क्षेत्रों में जनता के बीच स्वच्छता हेतु स्वच्छता पखवाडा में सभी को स्वच्छता के प्रति सचेत करना एवं जागरूकता लाना एवं उन्हें इस बात से अवगत करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है की गंदगी से ही बीमारियां जन्म लेती हैं यदि हम स्वयं के साथ साथ अपने आसपास सफाई रखेंगे तो हम अपने परिवार को खुशहाल रख पाएंगे । हमें इस कार्य को इसी तरह सदेव निरंतर रखने एवं अपने आस पास की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु संकल्पित होना होगा की हम स्वच्छता हेतु हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे । हम न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे । इस कार्य हेतु हमें सबसे पहले स्वयं से , हमारे परिवार से, मोहल्ले से, शुरुआत करना है । स्वच्छता हेतु बढ़ाया गया हमारा हर एक कदम पूरे भारत के साथ नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मदद करेगा । आज के इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तरुण जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, उपाध्यक्ष पंकज राठोड, पार्षद धापू वसुनिया, लीला डामोर, जीतेन्द्र मोरिया, समर्थ उपाध्याय, माया सचिन सोलंकी, ज्योति जीतेन्द्र राठोड, अखिल वोहरा, राजू धानक, संदीप डामोर, भूमिका आशीष सोनी, जगदीश प्रजापत, नसीम बानो फरजमान खान, वंदना सुधीर भाभर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल कुमार जैन, स्वच्छता निरीक्षक गौरंक सिंह राठोर , दरोगा टीटीया देवदा, सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण, सफाई संरक्षक आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
पेटलावद22 mins ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ1 hour ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ3 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

झाबुआ5 hours ago

जब हाथ आसमां तक ना पहुंचे ,तो किसी बुजुर्ग के पैर छू लेना ।***** 1 अक्तुबर को वृद्धजन दिवस पर होगा वृद्धजनों का गरीमामय सम्मान । ********वृद्धजन अपने सस्मरणों एवं जीवन के अनुभवों से भी उपस्थितजनों को लाभान्वित करेगें’-नीरजसिंह राठौर ।

अलीराजपुर21 hours ago

अलीराजपुर – यूवाओ के साथ डीएड / बीएड मे एडमिशन के नाम पर हूई धोखाधडी , मामला पहुंचा थाने ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!